झरिया ऊपरकुल्ही में दो ट्रांसपोर्टरों के बीच मारपीट, फायरिंग

Late on Friday night, a fierce fight broke out between two coal transporters over an old rivalry at Upar Kulhi on the Jharia-Sindri main road. Meanwhile, one side spread panic by firing three rounds in the air.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 12:30 AM

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

कैप्शन – घटना की जानकारी लेती झरिया पुलिस.

झरिया.

झरिया-सिन्दरी मुख्य मार्ग के ऊपरकुल्ही में शुक्रवार की देर रात दो कोयला ट्रांसपोर्टरों बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गयी. इसी दौरान एक पक्ष ने तीन चक्र हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी. एक पक्ष के मिस्टर मल्लिक के घर के बाहर खड़ी कार संख्या जेएच 10बीएस 4739, स्कूटी संख्या जेएच 10 बीसी 9767 को युवकों ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर भगदड़ मच गयी. गोली चलने की खबर पाकर काफी संख्या में लोग जुटे. सूचना मिलते ही झरिया इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार दल बल के साथ पहुंचे. तब तक दूसरे पक्ष के युवक वाहन पर सवार होकर भाग निकले. पुलिस गोली चलने की घटना से इंकार कर रही है.

वासेपुर के युवक समेत तीन के खिलाफ शिकायत

इस संबंध में मिस्टर मल्लिक ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि बताया कि रात करीब 10 बजे स्कार्पियो संख्या जेएच 10सीक्यू 3676 पर सवार होकर धनबाद वासेपुर निवासी मो मुजाहिद, होरलाडीह मोड़ निवासी मो सोहेब कुरैशी और ऊपरकुल्ही के अमिर खान आये. सड़क किनारे खड़े मिस्टर के साले मो इमरान खान के साथ गाली-गलौज की. जब मिस्टर बीच-बचाव करने पहुंचा, तो उक्त लोगों ने मारपीट की. घर के बाहर खड़े वाहनों को तोड़फोड़ करने लगे. कहा है कि शोर मचाने पर मो सोहेब ने गोली चला दी. संयोग अच्छा था कि गोली किसी को नहीं लगी. लोगों को आता देख उक्त तीनों स्कार्पियो पर सवार होकर धनबाद की ओर भाग निकले.

दोनों पक्षों मे पहले से है विवाद

सूत्रों की बात मानें तो दोनों ही कोयले की ट्रांसपोर्टिग का काम करते हैं. दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि अवैध कारोबार को लेकर दोनों के बीच प्रतिदंद्विता है. पुलिस घटनास्थल के समीप एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रहा है, इस संबंध में झरिया इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार ने कहा कि घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version