Dhanbad news : फसल चर गयी गाय को अपने घर ला रहे किसान व उसके परिजनों के साथ मारपीट, तनाव
Dhanbad news : फसल चर गयी गाय को अपने घर ला रहे किसान व उसके परिजनों के साथ मारपीट, तनाव
निरसा के पांड्रा बेजड़ा गांव का मामला
Dhanbad news : निरसा थाना क्षेत्र के पांड्रा बेजड़ा गांव की सादमुनी हेंब्रम ने आधा दर्जन लोगों पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने, जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने, मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. घायलों का इलाज निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. घटना के बाद से गांव मे तनाव व्याप्त है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के विरोध में लोगों ने थाना पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.क्या है मामला
सादमुनी हेंब्रम ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके छोटा पुत्र दिनेश हेंब्रम अपने खेत में लगी धान फसल देखने गया था. तब खेत में एक गाय को धान की फसल चरते देखा. वह गाय को पड़कर अपने घर ला रहा था कि गाय के मालिक अल्ताफ अंसारी उर्फ नेपाल अंसारी ने बिना कुछ बातचीत पूछताछ किये पुत्र दिनेश हेंब्रम की बुरी तरह पिटाई कर दी. अल्ताफ ने अशरफ अंसारी, इमामुल अंसारी, इलियास अंसारी, सलीम अंसारी, मुख्तार अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, बसारत अंसारी सहित अन्य को बुलाकर दिनेश और उसकी मां के साथ बुरी तरीके से मारपीट की. मां ने बेटे को छुड़ाने का प्रयास किया तो इलियास अंसारी ने उसे लात मार कर गिरा दिया. हो हल्ला सुनकर उसकी पोती उर्मिला हेंब्रम दौड़ कर आयी, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. उसके पति ईश्वर हेंब्रम ने पहुंच कर बचाने का प्रयास किया, तो अशरफ ने लोहे की चेन से आंख पर वार कर दिया. जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की, घर में आकर धमकी भी दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा कि शिकायत के आलोक में मामले की छानबीन की जा रही है. जिसने भी कानून को हाथ में लिया है, उसे छोड़ा नहीं जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है