dhanbadnews: कांग्रेस समर्थकों में मारपीट दुखद, हो गयी है सुलह : अधीर रंजन

कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह और प्रदेश सचिव बैभव सिन्हा व उनके समर्थकों के बीच हुई मारपीट मामले में सुलह हो गयी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी की पहल पर दोनों पक्षों में सुलह करायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 2:18 AM
an image

धनबाद.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह और प्रदेश सचिव बैभव सिन्हा व उनके समर्थकों के बीच हुई मारपीट मामले में सुलह हो गयी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी की पहल पर दोनों पक्षों में सुलह करायी गयी. रविवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, जिलाध्यक्ष संतोष सिंह और बैभव सिन्हा को साथ लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंचे. मारपीट की घटना में घायलों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने मारपीट की घटना में घायलों से माफी मांगी. श्री चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की संपदा हैं. सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की जिम्मेवारी पार्टी की है. उन्होंने कहा कि मामूली बात को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था. यह दुखद घटना थी. विवाद सुलझा लिया गया है. चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश है. आने वाले समय में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है.

पहले हुई बहस, जिलाध्यक्ष के माफी मांगने पर मामला हुआ शांत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष संतोष सिंह और प्रदेश सचिव बैभव सिन्हा के एसएनएमएमसीएच पहुंचते ही मारपीट की घटना में घायल कार्यकर्ता और उनके परिजन आक्रोशित हो गए. जिलाध्यक्ष समर्थक व घायलों के बीच पूर्व में घटित मारपीट की घटना को लेकर बहस शुरू हो गई. काफी देर तक आरोप प्रत्यारोप का दौर चला. अधीर रंजन चौधरी ने बीच-बचाव किया. जिलाध्यक्ष द्वारा माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version