dhanbad news पानी भरने के सवाल पर दो गुटों में मारपीट, पांच घायल

dhanbad news पानी भरने के सवाल पर दो गुटों में मारपीट, पांच घायल

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 12:22 AM

बांसजोड़ा 12 नंबर की घटना, दोनों ही पक्ष पहुंचे थानाdhanbad news बांसजोड़ा 12 नंबर में शनिवार की रात दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. घटना में लाठी डंडा, फरसा और पत्थरों का जमकर इस्तेमाल हुआ. मारपीट का कारण पानी भरने को लेकर उत्पन्न विवाद बताया जा रहा है. मारपीट में एक पक्ष के उत्तम तंबोली, पवन कुमार तथा दूसरे पक्ष के शंकर पासवान, लखन पासवान व बंटी पासवान घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया. सूचना मिलते ही लोयाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. घटना के बाद एक पक्ष की करीब 50 महिलाएं थाना पहुंचीं और दूसरे पक्ष के लोगों को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की. दूसरे पक्ष के भी एक परिवार के लोग थाना पहुंचे और शिकायत की.

क्या है मामला

बताया जाता है कि रात करीब आठ बजे नल से पानी भरने को लेकर मोहल्ले के दो पक्ष आमने-सामने हो गये. दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज होते-होते जमकर मारपीट पत्थरबाजी व तलवार चली. घटना में उक्त लोग घायल हो गये. एक पक्ष की पीड़ित महिला ने पानी भरने के दौरान दो लोगों पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए आरोपी के पूरे परिवार द्वारा जान मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह नल में पानी भरने के लिए गयी थी कि उसके साथ घटना घटी. वहीं दूसरे पक्ष के शंकर पासवान ने बताया कि पिट वाटर के लिए आयी पाइप में कनेक्शन को लेकर विवाद हुआ है. उसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की.

क्या कहती है पुलिस

लोयाबाद के प्रभारी थानेदार राहुल कुमार सिंह ने कहा कि बांसजोड़ा में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया. किसी ने नहीं की है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version