जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, तीन महिला समेत पांच घायल

दो पक्षों की मारपीट में पांच लोग घायल. घायलों में तीन महिलाएं शामिल.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 8:14 PM

जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को तारगा बस्ती में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट में दोनों पक्षों से तीन महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों के घायलों ने महुदा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी. महुदा पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बाघमारा स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. घायलों में एक पक्ष की सबिता देवी, मोतीलाल महतो व काली चरण महतो शामिल हैं. उनमें सबिता देवी की हालत गंभीर है, जबकि दूसरे पक्ष की निशा देवी व अंजली कुमारी घायल हैं, जिसमें निशा देवी की हालत गंभीर है. घटना के संबंध में एक पक्ष ने बताया कि पहले से बने एक गोहाल में दूसरे पक्ष के देवानंद महतो ने ताला लगा दिया था. जब उन लोगों ने देवानंद से उक्त घर खोलने के लिए कहा तो उसके परिवार के लोग गाली-गलौज करने लगे. घायल सबिता ने बताया कि जब वह अपने चाचा ससुर मोतीलाल महतो के गोहाल पूजा में शामिल होने वहां गयी तो देवानंद महतो व अन्य कई लोगों ने उसके चाचा ससुर पर हमला कर दिया. जब वह बचाने गयी0 तो माथे पर रड से हमला कर दिया, जिससे मेरा सिर फट गया और वह गिर गई. ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को अलग कर मामला शांत कराया. दोनों पक्षों की और से महुदा थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. महुदा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version