Loading election data...

बाइक से किशोर को धक्का लगने के बाद दो पक्षों में मारपीट,छह घायल

निरसा थाना क्षेत्र के कंचनडीह में शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 3:45 PM

निरसा के कंचनडीह में हुई घटना, पुलिस कर रही है कैंप

निरसा.

निरसा थाना क्षेत्र के कंचनडीह में शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों का इलाज एसएनएमएमसीएच व निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से निरसा थाना में अलग-अलग शिकायत की गयी है.

क्या है मामला :

कंचनडीह निवासी आकाश महतो (12) दुकान से घर का सामान लेकर लौट रहा था. इसी दौरान गांव के ही वाले सोहेल अख्तर की बाइक से टक्कर होने से वह घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे पोपुलर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. उसे होश नहीं आया है. घटना के बाद आकाश के परिजनों व लोगों ने सोहेल अख्तर की पिटाई कर दी. सूचना पाकर सोहेल के परिजन पहुंचे. इसी क्रम में दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में मो हसनैन आलम, मो इरफान सहित अन्य शामिल हैं. घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है.

बीडीओ-थानेदार ने पहुंच कर मामला शांत कराया

सूचना पाकर निरसा बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, थाना प्रभारी मंजीत कुमार सदलबल के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया. घटना के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है. मुखिया पति संजय महतो सहित अन्य लोग ग्रामीणों को समझाने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version