पानी भरने को लेकर मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे
दोनों पक्षों ने झरिया थाना में की शिकायत
By Prabhat Khabar News Desk |
April 23, 2024 1:50 AM
झरिया.
झरिया थाना क्षेत्र के विक्ट्री कुम्हार पट्टी में सोमवार की देर शाम सार्वजनिक नल पर पानी भरने को लेकर बबली किन्नर व पडोसी मनोज पासवान के बीच मारपीट हो गयी. दोनों ओर से लाठी-डंडे चले. इसमें बबली किन्नर घायल हो गयी. झरिया के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया गया. मारपीट में दोनों पक्षों से लोग चोटिल हुए हैं. मारपीट की सूचना मिलते ही किन्नर समाज व धनबाद लोकसभा से प्रत्याशी सुनैना किन्नर भी घटनास्थल पर पहुंचीं और बबली किन्नर की मां सरस्वती देवी से जानकारी ली. उसके बाद किन्नर समाज के लोग झरिया थाना पहुंचे और आरोपियों को सजा देने की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर सिंदरी डीएसपी भुपेंद्र राउत भी झरिया थाना पहुंचे. इसके बाद झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने मनोज पासवान समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया. बबली किन्नर ने झरिया थाना में कई लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. बताया कि वह मनईटांड़ में रहती है. पड़ोस के मनोज पासवान व अन्य लोगों ने हत्या की नीयत से मुझे पटक दिया और सोने की चेन छीन ली. इस घटना में वह घायल हो गयी. वही दूसरे पक्ष के मनोज पासवान ने बताया कि बबली किन्नर के फोन करने पर आधा घंटा बाद चार टेंपो से लगभग 15 किन्नर पहुंचे और उनके घर में घुसकर मारपीट की. टीवी, मोबाइल वद अन्य सामान तोड़ दिये. मामले में झरिया थानेदार शशिरंजन कुमार का कहना है कि सार्वजनिक नल पर पानी भरने को लेकर मारपीट हुई है. फिलहाल किन्नर समाज के लोगों को समझा- बुझाकर शांत कराया गया. कल दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जायेगा.