जमीन विवाद में मारपीट, एक घायल
गोमो में मारपीट
गोमो. हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरकोट्टा गांव में सोमवार की रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. रेलकर्मी वासुदेव ठाकुर ने बताया कि पड़ोसी के साथ करीब पांच वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है. इस मामले में थाना स्तर से 107 के तहत हुई कार्रवाई न्यायालय में लंबित है. रविवार की रात करीब नौ बजे घर से बाहर निकला तो रूपा देवी तथा विक्की ठाकुर ने जमीन विवाद को लेकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया. जब वासुदेव ठाकुर ने विरोध किया तो रूपा देवी तथा विक्की ठाकुर समेत आधा दर्जन लोग लाठी डंडे तथा टांगी से वासुदेव ठाकुर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके घर की महिलाएं बाहर निकलीं तो उनलोगों पर भी हमला कर दिया. दूसरे पक्ष की रूपा देवी ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. वासुदेव ठाकुर जबरन जमीन कब्जा कर रखा है. पुलिस दोनों पक्षों से मामले की जानकारी लेने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है