पंचायती के दौरान हुई मारपीट, मामला दर्ज

धनबाद के गोविंदपुर थाना अंतर्गत परासी गांव स्थित एथेनॉल फैक्ट्री में धरना-प्रदर्शन के बाद उत्पन्न स्थित व दर्ज दो मुकदमों का समाधान के लिए गुरुवार को कुलुडीह गांव में पंचायती हुई. इस दौरान फिर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:53 AM

गोविंदपुर.

गोविंदपुर थाना अंतर्गत परासी गांव स्थित केजी स्प्रीट (एलएलपी) एथेनॉल फैक्ट्री में धरना-प्रदर्शन के बाद उत्पन्न स्थित व दर्ज दो मुकदमों का समाधान खोजने को लेकर गुरुवार को कुलुडीह गांव में दोनों पक्षों में पंचायती के दौरान फिर मारपीट हो गई. इसे लेकर फिर दो मुकदमे दर्ज हो गये.

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाये आरोप

शुक्रवार को दोनों पक्षों ने गोविंदपुर थाना में एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहली प्राथमिकी अब्दुल मन्नान की पत्नी शाइस्ता परवीन ने दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पप्पू अंसारी, अजहर अंसारी, जमीरूद्दीन अंसारी, सकिमुद्दीन अंसारी, राज बाबू अंसारी, मुन्ना अंसारी, अफरोज अंसारी, सोनू अंसारी, मुस्तफा अंसारी, शरीफ अंसारी समेत 15- 20 अज्ञात लोगों ने उनके पति अब्दुल मन्नान व पुत्र अब्दुल नुमान को मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. उन्होंने कहा है कि मुखिया मेराजुद्दीन अंसारी के कहने पर उनके पति और पुत्र कुलुडीह में पंचायती में भाग लेने गये थे. वहीं दूसरी प्राथमिकी जमरूद्दीन अंसारी के पुत्र पप्पू अंसारी उर्फ शमशेर अंसारी ने अब्दुल मन्नान, अब्दुल नुमान, अखलाक अंसारी, दिल मोहम्मद, शादिक अंसारी उर्फ सोनू, आशुतोष बनर्जी, अयाजुद्दीन अंसारी, शमीम अंसारी, सोहराब अंसारी, फिरोज अंसारी, बबलू अंसारी, फैयाज अंसारी, दिलशुद्दीन अंसारी समेत 200 अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें एवं साधन बाउरी की हत्या की नीयत से हमला किया गया. जेब से 50 हजार रुपये निकाल लिये और गले से चेन छीन ली. अब्दुल मन्नान एवं उनके पुत्र ने बंदूक तानकर हत्या की धमकी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version