हीरापुर में चश्मा दुकान में मारपीट, तोड़फाेड़
मकान मालिक के भतीजा छोटू पांडेय ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की
धनबाद.
धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर ज्ञान मुखर्जी रोड स्थित चश्मा दुकान चतुर्भुज ऑप्टिकल के मालिक और मकान मालिक के भतीजे के के बीच गुरुवार को जमकर मारपीट हुई. मकान मालिक के भतीजा छोटू पांडेय ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की. वहीं दुकान के संचालक योगेश कुमार व स्टॉफ आकाश कुमार के साथ मारपीट भी की. इस घटना में आकाश के हाथ में चोट आयी है.आये दिन गाली-गलौज करता है मकान मालिक का भतीजा :
दुकान के संचालक योगेश कुमार ने बताया कि दुकान का मालिक छोटू पांडेय का चाचा है. छोटू आये दिन दुकान पर आकर गाली-गलौज करता रहता है. इस बीच वह आज भी दुकान आया और बिना कारण गाली-गलौज करने लगा. जब हम लोगों ने विरोध किया तो उसने रड चलाना शुरू कर दिया. दुकान के स्टॉफ के और मेरे साथ मारपीट की. मेरे गले से दोनों सोने की चेन छीन ली और स्टॉफ को मारकर घायल कर दिया. छोटू ने दुकान का शीशा भी तोड़ दिया है. घटना के बाद योगेश ने धनबाद थाना को फोन कर सूचना दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और मामला 8शांत कराया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है