Dhanbad News: फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 से, नगर निगम की टीम करेगी मदद

जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत 10 फरवरी से होगी. इसे लेकर मंगलवार को सीएस कार्यालय सभागार में नगर समन्वय समिति की बैठक नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 12:43 AM

धनबाद.

जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत 10 फरवरी से होगी. अभियान में सभी को दवा खिलायी जा सके, इसके लिए मंगलवार को सीएस कार्यालय सभागार में नगर समन्वय समिति की बैठक नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन, डब्ल्यूएचओ के डॉ अभिषेक पॉल, डॉ अमित तिवारी, झरिया, धनबाद व बाघमारा प्रखंड के सभी स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी, सेंट्रल अस्पताल के प्रतिनिधि, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन, मलेरिया तकनीकी पर्यवेक्षक आदि थे.

कचरा कलेक्शन वाहनों के जरिये होगा प्रचार

निर्णय लिया गया कि शहर में नगर निगम के कचरा कलेक्शन वाहनों व एलसीडी डिस्प्ले में इसका प्रचार-प्रसार किया जायेगा. कूड़ा उठाव करने वाले कर्मियों की मदद से लोगों के घरों में पहुंचकर दो साल से अधिक उम्र वाले लोगों को दवा खिलायी जायेगी. वार्ड सुपरवाइजर पर्यवेक्षक के रूप में काम करेंगे. अभियान में गठित 30 महिला आरोग्य समिति की मदद भी ली जायेगी. इसके अलावा सभी अपार्टमेंट के सोसाइटी से संपर्क कर उनके सचिव के साथ बैठक कर उन्हें अभियान की जानकारी दी जायेगी. यू-ट्यूबर से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराया जायेगा.

25 फरवरी तक चलेगा अभियान

यह अभियान 25 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान 27 लाख लोगों को दवा दिखाने का लक्ष्य है. 10 फरवरी को बूथ पर तथा बाकी दिन डोर टू डोर अभियान चलेगा. इसमें दो साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती, गंभीर बीमारी वाले लोगों को दवा नहीं देनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version