भौंरा पावर हाउस के पास बने गोफ की करायी गयी भराई
जहरीली गैस रिसाव व आग निकलने की सूचना पर प्रबंधन ने की कार्रवाई
झरिया.
बीसीसीएल इजे एरिया अंतर्गत भौंरा पावर हाउस के समीप बने गोफ से जहरीली गैस रिसाव व आग निकलने की सूचना पर सोमवार को इजे एरिया के एजीएम सुशील कुमार व भौंरा यूनिट के पीओ बीके पांडेय के नेतृत्व में घंटों मशक्कत कर गोफ स्थल की मिट्टी व बालू से भराई करायी गयी. सुबह 10.30 बजे एजीएम क्षेत्र के अधिकारियों के साथ पावर हाउस पहुंचे. उन्होंने ट्रांसपोर्ट विभाग से दो पेलोडर व चार हाइवा मंगाकर भराई शुरू करायी. पहले गोफ स्थल तक हाइवा व पेलोडर को पहुंचने के लिए रास्ता बनाया गया, उसके बाद सुदामडीह एएसपी कोलियरी से मिट्टी व बालू लाकर गोफ की भराई की गयी. हालांकि उसके आसपास कुछ स्थानों पर धुआं निकल रहा. है. बताते चलें कि रविवार की सुबह में अचानक गोफ बनकर उसमें से आग की लपटें व जहरीली गैस सीओ टू का रिसाव होने लगा था. उससे वहां कार्यरत कर्मियों में दहशत का माहौल बन गया था. मौके पर एजीएम सुशील कुमार, एरिया मैनेजर सेफ्टी प्रताप शिंधे, एरिया मैनेजर इएंडएम जीसी मरई, पीओ बीके पांडेय, सेफ्टी मैनेजर संदीप राय, कोलियरी मैनेजर रत्नेश कुमार राय, पावर हाउस के इंजीनियर विवेक कुमार सिंह समेत ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. एजीएम सुशील कुमार ने बताया कि कल मंगलवार को भी आसपास जहां धुआं निकल रहा है, उसकी भराई करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है