निरसा. निरसा थाना व कालूबथान ओपी क्षेत्र के सीमांत क्षेत्र के पहाड़ी जंगल में मौजूद छह अवैध खनन स्थलों की पुलिस व इसीएल की देखरेख में भराई करायी गयी. कोयला चोरी की सूचना पर सोमवार की दोपहर निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने छापेमारी अभियान चलाया. यहां जंगल में छह कुआंनुमा खदान को देख ईसीएल प्रबंधन से सहयोग मांगा गया. ईसीएल सिक्योरिटी जेसीबी मशीन के साथ पहुंचकर निरसा पुलिस के निर्देश पर इन खनन स्थलों की भराई करवायी. कार्रवाई से पूर्व माइकिंग कर सचेत किया गया : कार्रवाई से पूर्व निरसा थाना प्रभारी ने आसपास के गांवों में अपने वाहन से माइकिंग कर ग्रामीणों को परित्यक्त जंगल एवं अवैध उत्खनन स्थलों से दूर रहने का निर्देश दिया. निरसा पुलिस की कार्रवाई से कोयला चोरों में हड़कंप मचा हुआ है. इस बाबत जानकारी देते हुए निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा कि फ़टका जंगल से सटी पहाड़ी के घने जंगल में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन की लगातार मिल रही सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. ब
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है