Dhanbad News : धनबाद में ट्रैफिक नियमों अनुपालन नहीं करने वालों पर हो कार्रवाई

सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर आयोजित सेमिनार में बोले वक्ता

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 1:27 AM

धनबाद में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए रविवार को न्यू टाउन हॉल में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक सेमिनार हुआ. सड़क सुरक्षा प्रबंधन पर एनजीओ ””मैं हूं धनबाद”” समूह के सहयोग से आयोजित सेमिनार में कई विशेषज्ञों ने सड़क सुरक्षा को लेकर अपनी-अपनी बातें रखी. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मिशन के विशेषज्ञ स्वतंत्र कुमार ने सड़क सुरक्षा से संबंधित पीपीटी के माध्यम से हर एक बिंदु की जानकारी दी. कहा : यदि कोई व्यक्ति सड़क सुरक्षा से संबंधित नियम को तोड़ता है, उस पर भारी जुर्माना होना चाहिए. कार चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाने, हेलमेट का प्रयोग न करने और नकली हेलमेट बेचने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने वाहन चलाने के सभी नियमों से लोगों को अवगत करवाया.

नियमों के पालन से ही बदलेगा धनबाद :

ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह ने आम जनता से अपील की कि हम सबको मिलकर ट्रैफिक नियमों का पालन करना पड़ेगा, तभी धनबाद में बदलाव आ सकता हैं. वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियां कम कर दी, लेकिन दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया है. धनबाद में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है या फिर लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. अधिकांश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती हैं या सड़क उपयोगकर्ता की सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती हैं. इसलिए, सड़क सुरक्षा शिक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है. सेमिनार में डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, पूजा रत्नाकर के साथ सड़क सुरक्षा समिति से सभी सदस्य, ट्रैफिक पुलिस के सभी पदाधिकारी व जवान के साथ आम नागरिक भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version