DHANBAD NEWS : रेल अस्पताल में हंगामा करने वालों पर लगा जुर्माना
शनिवार की देर रात 11 बजे तीन व्यक्ति रेलवे अस्पताल धनबाद के आपातकालीन वार्ड में आये. इनमें से एक के सिर में चोट लगी थी. इलाज करने को लेकर किया हंगामा
रेलवे अस्पताल धनबाद में हंगामा करने वाले तीन युवकों को आरपीएफ ने पकड़ा है. उनसे प्रति व्यक्ति 1500 रुपये फाइन किया गया है. बताया जाता है कि शनिवार की देर रात 11 बजे तीन व्यक्ति रेलवे अस्पताल धनबाद के आपातकालीन वार्ड में आये. इनमें से एक के सिर में चोट लगी थी. बाकी दो लोगों ने कहा कि इसका इलाज कीजिए. उनसे पहचान पत्र मांगने पर वे हल्ला करने लगे. घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार (बेंडेज) किया गया. तीनों लोग नशे की हालत में थे. हंगामा की सूचना ऑन ड्यूटी एडीएमओ आर्थो डॉक्टर दीपक कुमार ने कंट्रोल को दी. इसके बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और मनईटांड़ माड़ी गोदाम निवासी हितेश कुमार व रेलवे हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी उमाशंकर पासवान को पकड़ा गया. वहीं बरमसिया हरि नारायण कॉलोनी निवासी शुभम श्रीवास्तव उर्फ मोलू वहां से भाग गया. बाद में पकड़ाये दोनों ने शुभम को आरपीएफ पोस्ट पर बुलाया. इसके बाद तीनों के खिलाफ रेल अधिनियम के एक्ट में मामला दर्ज कर रेलवे न्यायालय धनबाद अग्रसारित किया किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है