Dhanbad News : सिंदरी मारपीट मामले में सिंह मेंशन और रघुकुल के 10-10 समर्थकों पर प्राथमिकी
Dhanbad News : सिंदरी मारपीट मामले में सिंह मेंशन और रघुकुल के 10-10 समर्थकों पर प्राथमिकी
Dhanbad News : सिंदरी में सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों के बीच गुरुवार को हुई पिटाई के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को घायल रोहित सिंह के पिता लालमोहन सिंह के आवेदन पर सिंह मेंशन समर्थक गौरव वक्ष सिंह और उसके नौ अन्य समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपितों में गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह, इंद्रमोहन सिंह, अमर सिंह, वसंत सिंह, कन्हैया सिंह, गुड्डू सिंह, सौरभ मंडल, रोहित सिंह, लालटू सिंह और पिंटू सिंह के खिलाफ मारपीट करने व संबंधित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं अमृत राज के आवेदन पर रघुकुल समर्थक वेद प्रकाश ओझा, अर्जुन रंजन, प्रकाश पंडित, अंशु शर्मा, शशि राम, आशीष कुमार, अभय राम, संतोष सिंह, सूरज गुप्ता और राजेश के खिलाफ मारपीट व सोने की चेन, 1500 रुपया नगद छिनतई करने से संबंधित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. अमृत राज ने कहा कि हम हर्ल के मजदूर हैं. छुट्टी होने के बाद अपने घर शहरपुरा जा रहा था, उसी समय रास्ते में रोक कर मारपीट व छिनतई की घटना काे अंजाम दिया गया.
बैंक से लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला, छिनतई
निरसा थाना क्षेत्र की महताडीह न्यू कॉलोनी राजा कोलियरी निवासी संतोष कुमार राजभर ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने एवं छिनतई करने की शिकायत पुलिस से की है. श्री राजभर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे एसबीआइ ग्रामीण बैंक बिरला ढाल से अपने बैंक अकाउंट का केवाइसी करवा कर घर लौट रहा था. इसी बीच राजा कोलियरी ओसीपी के समीप निरसा खटाल पानी टंकी के समीप रहने वाले कुर्बान अंसारी, शेरू अंसारी सहित 20-25 युवकों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया. बाइक भी छीन ली. पॉकेट में रखा 500 रुपये एवं गले से चेन भी छीन ली. आसपास के लोगों ने निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है