11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंदरी के विधायक, विहिप नेता समेतडेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

बेलगड़िया टाउनशिप में धर्मांतरण और सोमवार की शाम वहां बने चर्च में धार्मिक निशान ‘क्रॉस’ को तोड़े जाने को लेकर प्रशासन चौकसी बरत रहा है. मंगलवार को सुबह से ही टाउनशिप पुलिस छावनी में तब्दील थी.

बलियापुर : बेलगड़िया टाउनशिप में धर्मांतरण और सोमवार की शाम वहां बने चर्च में धार्मिक निशान ‘क्रॉस’ को तोड़े जाने को लेकर प्रशासन चौकसी बरत रहा है. मंगलवार को सुबह से ही टाउनशिप पुलिस छावनी में तब्दील थी. अधिकारी पल-पल की स्थिति पर नजर रख रहे थे. इस बीच बलियापुर बीडीओ रतन कुमार सिंह के आवेदन पर स्थानीय थाना में विधायक इंद्रजीत महतो, विहिप नेता रमेश पांडेय, अमित अग्रवाल, उत्तम प्रमाणिक, उपेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह, मोहन भुइयां, खेलू भुइयां, मंटू पासवान समेत डेढ़ दर्जन नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर कल की घटना को लेकर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. उन पर भादवि की धारा 290, 188, 269 व 270 लगायी गयी है.

क्रॉस तोड़े जाने के मामले में 400 अज्ञात पर केस : दूसरी ओर इसाई धर्मावलंबी युवक कायना पानस ने बलियापुर पुलिस को दी गयी अपनी शिकायत में कहा है कि सोमवार को मजमा बना कर आये लोगों ने उसे घर से खींच कर निकाला और उसके साथ मारपीट कर धर्म परिवर्तन कराने का झूठा आरोप लगाया. चर्च के निशान को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके बयान पर पुलिस ने भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 342, 295, 452, 504, 323, 325, 307, 295 में 300 से 400 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

धर्म बदलनेवालों ने कहा : मिल रहीं धमकियां : इधर, इसाई धर्म अपनाने वाली कारी देवी, अनरवा देवी, पुनिया देवी, पायल कुमारी, प्रीति देवी, निशा कुमारी, गौतम भुईंया, प्रमोद भुईंया ने बेलगड़िया पहुंचे पुलिस अधिकारियों से कहा कि साेमवार शाम की घटना के बाद उन्हें धमकियां मिल रही हैं. वे दहशत में हैं. कुछ लोग उन्हें बेलगड़िया टाउनशिप खाली करने को कह रहे हैं. पुलिस उनके आरोपों की जांच कर रही है. विदित हो कि विहिप का कहना है कि जमीन मालिक को धोखे में रख कर वहां चर्च का निर्माण किया गया है. प्रलोभन देकर लोगों का धर्म बदला जा रहा है. जबकि धर्म परिवर्तन कराना गैरकानूनी है.

निर्माणाधीन चर्च में पुलिस तैनात : सिटी एसपी आर रामकुमार, सिंदरी डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार, बीडीओ रतन कुमार, सीओ मो असलम, थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल सहित बलियापुर थाना की पुलिस, आइआरबी के जवान व महिला पुलिस बेलगड़िया टाउनशिप पहुंचे. निर्माणाधीन चर्च में जवानों को तैनात कर दिया गया है.

थानेदार पर हो लॉकडाउन उल्लंघन का केस : इंद्रजीत : लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज होने के बाद सिंदरी विधायक इंद्रजीत महताे ने कहा कि जिला प्रशासन पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रहा है. जनप्रतिनिधि को जहां बुलाया जाता है, वहां जाना पड़ता है. प्रशासन आम लोगों को मास्क लगाने की हिदायत देता है और स्वयं थाना प्रभारी बिना मास्क के भीड़ भाड़ में खड़े रहते हैं, जिसे सरकार को संज्ञान में लेना चाहिए.

इसलिए लॉकडाउन उल्लंघन का सर्वप्रथम मामला थाना प्रभारी पर होना चाहिए. इससे पहले बलियापुर भाजपा कार्यालय में इंद्रजीत महतो ने कहा कि धर्मांतरण अपराध है. 2017 से इस पर रोक है. इसके बावजूद दर्जनों लोगों का धर्मांतरण कराया गया, जिससे समाज में अशांति फैली. धर्मांतरण में लिप्त लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करे, ताकि समाज में अमन चैन बना रहे.

  • बेलगड़िया घटना काे लेकर दाे प्राथमिकी दर्ज

  • बीडीओ ने लॉकडाउन उल्लंघन का केस किया

  • 100 अज्ञात लोगों पर भी इसी आरोप में केस

  • युवक के बयान पर 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर

  • लगाया आरोप, घर बनाने के लिए जमीन ली, बना दिया चर्च

इधर जमीन के मालिक ने किया केस : बलियापुर थाना क्षेत्र के बेलगड़िया टोला निवासी स्व अंशु मोहली के पुत्र मनोहर मोहली ने आरोप लगाया है कि घर बनाने के नाम पर उसकी जमीन ली गयी और चर्च बना दिया गया. उसने निरसा थाना क्षेत्र के देवियाना गोपालगंज निवासी सुशांत प्रधान पर जमीन कब्जा करने और जान मारने की धमकी देने का केस बलियापुर थाना में किया है.

क्या है आवेदन में : मनोहर मोहली के अनुसार लगभग डेढ़ साल पूर्व सुशांत प्रधान मेरे पास आया और कुछ जमीन देने की बात कही. मैंने उसे बताया कि हमलोग आदिवासी हैं. हमलोगों की जमीन बिक्री नहीं होगी. तब वह बोला कि हम यहां चार-पांच वर्ष रह कर अपना व्यापार करेंगे. इसलिए कुछ जमीन दीजिए. हम घर बना कर उसका किराया आपको देंगे.

इसी शर्त पर उसने तीन कागजों पर मुझसे अंगूठा लगवाया. इसके बाद मेरी साढ़े तीन डिसमिल जमीन पर उसने घर बनाया तथा उसे चर्च का रूप दे दिया. जब मैंने उसका विरोध किया, तो उसने मुझे लालच दिया कि तुम इसाई बन जाओ, तो तुम्हारे बेटे को सरकारी नौकरी लगवा देंगे और जमीन का पूरा मूल्य भी देंगे. और बात नहीं मानोगे, तो तुमको जान से मरवा देंगे. उसने कहा है : इस घटना से मेरा पूरा परिवार डरा-सहमा है. सुशांत प्रधान एवं चार-पांच अन्य लोग मुझ आदिवासी की जमीन जबरन हड़पना चाह रहे हैं. पुलिस प्रशासन से आग्रह है कि चर्च बनाये जाने पर रोक लगाते हुए कब्जा की गयी मेरी जमीन को वापस किया जाये और उन लोगों पर कार्रवाई की जाये.

मसीही परिवारों को मिले सुुरक्षा : बिशप डैनियल : धनबाद. फ्रंटियर चर्च ऑफ इंडिया के बिशप डैनियल पोंराज ने जिला प्रशासन से बेलगड़िया के 16 मसीही परिवारों को सुरक्षा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें सुरक्षा नहीं दी जायेगी, वे स्वतंत्र रूप अपना जीवन व्यतीत नहीं कर सकते. उन्हाेंने कहा कि बेलगड़िया के दो इसाई युवकों पर धर्म परिवर्तन का गलत आरोप लगा कर 100 से अधिक लोगों ने उनके साथ मारपीट की.

धमकी दी गयी. सताया गया. इसके अलावा चर्च का क्रॉस भी तोड़ा गया. इससे धनबाद का इसाई समूह दुखी है. समूह चिंता व्यक्त करता है. मुश्किल की इस घड़ी में धनबाद के जिला प्रशासन ने पूरी सहायता दी, उन दोनों युवकों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया, इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती किया है, इसके लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें