मिट्टी का अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध एफआइआर

जब्त जेसीबी और मिट्टी लदे दो ट्रैक्टर की जांच के बाद हुई कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 1:05 AM

विशेष संवाददाता, धनबाद.

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर कोयला, बालू समेत अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस कड़ी में खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने शनिवार को मिट्टी के अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध बरोरा थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. इस संबंध में श्री प्रमाणिक में बताया कि 24 अप्रैल को बरोरा थाना द्वारा जब्त एक जेसीबी मशीन एवं मिट्टी लदे दो ट्रैक्टर की आज जांच की गयी. इसमें पाया गया कि दोनों ट्रैक्टर में जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन कर लोड किया गया है. पता चला कि मिट्टी का अवैध खनन कर अवैध ईंट भट्ठों में भेजा जाता है. जांच के बाद खान निरीक्षक ने जब्त जेसीबी के मालिक, ऑपरेटर, मिट्टी लदे दो ट्रैक्टर (जेएच10एएन 8677) व (जेएच 09 पी 5657), दोनों ट्रैक्टर के मालिक व चालकों तथा मामले में संलिप्त अज्ञात लोगों के विरुद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957, झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली, 2004 के नियमों तथा आईपीसी के विभिन्न धाराओं के तहत बरोरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version