Dhanbad News : गोविंदपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के करोड़ों के जेवर व दो लाख कैश चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज
कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के आवेदन पर बस के ड्राइवर, खलासी व ऑफिस स्टाफ के खिलाफ गोविंदपुर पुलिस ने दर्ज किया मामला
मुजफ्फरपुर के कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के करोड़ों के जेवरात व दो लाख रुपये कैश चोरी के मामले में शनिवार को धनबाद के गोविंदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कोलकाता के कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक मुजफ्फरपुर के शाहपुर जुनैद निवासी मोतीउर रहमान की लिखित शिकायत पर बस संख्या बीआर 06 पीएफ 3551 के चालक, सह चालक, खलासी तथा बस के मुजफ्फरपुर स्थित ऑफिस के स्टाफ गुड्डू सिंह के खिलाफ गाेविंदपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मोतीउर रहमान ने बताया कि 22 दिसंबर को उनकी पुत्री की शादी उनके पैतृक निवास स्थान मुजफ्फरपुर में होनी थी. वह अपनी पुत्री की शादी के लिए कपड़े, गहने तथा अन्य कीमती सामान की खरीददारी कर 19 दिसंबर को बाबूघाट कोलकाता से बस (बीआर 06 पीएफ 3551) का दो टिकट बस के ऑफिस स्टॉफ गुड्डू सिंह के माध्यम से बुक कराया. उसने दो टिकट कोलकाता के एजेंट के माध्यम से उपलब्ध करा दिया. इसी दिन दोपहर में वह अपने बेटे के साथ कुल 20 लगेज लेकर बस स्टैंड पहुंचे. जेवरात, कपड़े और पैसा वाला कुल सात बैग को अपने बर्थ के पास रखा. रात के लगभग 11.15 बजे बस गोविंदपुर के न्यू मां तारा रेस्टोरेंट के पास पहुंची. बस के ड्राइवर, खलासी समेत अन्य बार-बार उनसे बस से उतर कर खाना खाने का दबाव बनाने लगे. वह नहीं माने. इसके कुछ देर के बाद सभी पहुंचे और बस की सफाई करने की बात कहते हुए उन्हें और बेटे को नीचे उतार दिया. कहा कि सामान की जवाबदेही उनकी है. ड्राइवर, खलासी के बार-बार कहने पर वह अपने बेटे के साथ खाना खाने चले गये. कुछ देर के बाद वह बस में पहुंचे, तो देखा कि जेवरात से भरा बैग गायब है.
बेटी की शादी के लिए 13 को बैंक में बंधक रखा जेवरात छुड़वाया था : मोतीउर रहमान ने बताया कि कोलकाता के वीके रोड शाखा स्थित आइसीआइसीआइ में 316.61 ग्राम के कुल 34 पीस अलग-अलग तरह के जेवरात बंधक थे. बेटी की शादी के लिए 15 दिसंबर को उन्होंने आइसीआइसीआइ बैंक से जेवरात छ़ुड़वाया था.बैग में थे करोड़ों के जेवर :
मोतीउर रहमान ने पुलिस को बताया कि बैग में सोने के जेवर, करीब 1000 ग्राम, डायमंड की रिंग दो पीस, डायमंड का फुल सेट एक तथा दो बहुओं का 250 ग्राम का उपहार स्वरूप मिले सोने के जेवर, तीन घड़ी, लगभग 500 ग्राम चांदी के जेवर तथा दो लाख रुपये नकद थे.इन जेवरात की हुई चोरी
नेकलेस – 5 पीस, 143.65 ग्राम.प्लेन बेंगल – 2 पीस, 37.78 ग्राम.
बेंगल – 2 पीस, 20.82 ग्राम. प्लेन बेंगल – 2 पीस, 27.00 ग्राम.माला हार – 1 पीस, 26.22 ग्राम. चेन व लोकेट – 1 पीस, 23.67 ग्राम.
प्लेन बेंगल – 4 पीस, 40.01 ग्राम. लॉकेट और पेंडेट – 1 पीस, 7.49 ग्राम.ब्रेसलेट और कड़ा – 1 पीस, 8.30 ग्राम. फिंगर रिंग – 2 पीस, 9.75 ग्राम.
रिंग टॉप और झुमका – 6 पीस, 15.33 ग्राम. लॉकेट और पेंडेट – 1 पीस, 1.50 ग्राम.इयररिंग, टॉप्स, झुमका – 10 पीस, 34.12 ग्राम. फिंगर रिंग – 8 पीस, 41.29 ग्राम.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है