– ग्रामीण एसपी की फटकार के बाद मधुबन थाना में सीपी केस में हुई प्राथमिकी
पुलिस को मिली फटकार, प्राथमिकी दर्ज
फुलारीटांड़. ग्रामीण एसपी की फटकार के बाद मधुबन थानेदार ने मुराइडीह निवासी खेदू महतो के सीपी केस पर अंतत: प्राथमिकी दर्ज की. जमीन मामले को लेकर धनबाद न्यायालय द्वारा सीपी केस पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर खेदू महतो ने दूसरी बार मंगलवार को ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी से मुलाकात कर थानेदार व थाना के मुंशी पर कई आरोप लगाये. उसके बाद ग्रामीण एसपी श्री चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मधुबन थानेदार को फटकार लगायी. उन्होंने मामले में अविलंब कार्रवाई कर जवाब मांगा है. उसके बाद मधुबन पुलिस ने आनन-फानन में न्यायालय के लंबित सीपी केस को एफआइआर अंकित कर ग्रामीण एसपी को सूचना दी है. मामला जमीन खरीदारी में धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है. धनबाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने धनबाद निवासी गिरेन्द्र कुमार लाला, वीरेंद्र कुमार लाला व सिनीडीह निवासी पंकज कुमार रवानी के विरुद्ध कांड संख्या 37/24 भादवि की धारा 420, 406, 120-बी, 323, 341 के तहत कांड अंकित कर लिया है. इस संबंध में मधुबन थाना के प्रभार प्रभारी उपेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मामले में कांड अंकित कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.