डेको आउटसोर्सिंग कोयला चोरी मामले में 20 पर प्राथमिकी
बरोरा : बरोरा एरिया की डेको आउटसोर्सिंग में शनिवार की देर रात हुए कोयला चोरी मामले में बरोरा थाना के अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार की शिकायत पर मधुबन थाना क्षेत्र की आशाकोठी के 20 लोगों के खिलाफ एकमत होकर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने तथा कोयला चोरी करने एवं लाॅकडाउन का उल्लंघन करने का […]
बरोरा : बरोरा एरिया की डेको आउटसोर्सिंग में शनिवार की देर रात हुए कोयला चोरी मामले में बरोरा थाना के अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार की शिकायत पर मधुबन थाना क्षेत्र की आशाकोठी के 20 लोगों के खिलाफ एकमत होकर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने तथा कोयला चोरी करने एवं लाॅकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया.
प्राथमिकी में जितेंद्र यादव उर्फ जीतू, शोहराब शेख, चंदन यादव, राजेंद्र यादव, दिलीप यादव, मंटू यादव, बबलू यादव, बबन यादव, मनु यादव, अशोक यादव, रोहित यादव, विजय यादव, पिंटू यादव, राजेश यादव, इंद्रदेव यादव, रवींद्र यादव, होरिल यादव, राहुल यादव, पंकज शर्मा, विजय कुम्हार के खिलाफ कांड संख्या-21/20 पर धारा 147, 148, 149, 379, 411, 353, 120 बी /188/269/270 भादंवि एवं 30 कोल माइंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में कहा गया है कि कोयला चोरी की सूचना पर अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार के नेतृत्व बरोरा पुलिस डेको में छापेमारी करने पहुंची.
कोयला चोरी कर रहे 30-40 की संख्या में जमा महिला-पुरुष पुलिस को देखते ही भाग गये. इस दौरान उनकी छोड़ी गयी लगभग आधा दर्जन मोटरसाइकिल जब्त की गयी. जब्त मोटरसाइकिल को थाना लाने के दौरान आरोपी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू और शोहराब शेख अपने अन्य साथियों के साथ आकर विरोध करने लगे और मोटरसाइकिल छुड़ाने प्रयास किया गया. इसकी सूचना बरोरा थानेदार को दी गयी, तो थानेदार विनोद कुमार शर्मा सदलबल डेको पहुंचे. सभी आरोपी भाग निकले.