12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : जेएलकेएम नेता समेत 17 नामजद और 150 अज्ञात पर दो प्राथमिकी

फैक्ट्री प्रबंधन ने रंगदारी, छेड़खानी व मारपीट का लगाया आरोप

गोविंदपुर थाना अंतर्गत परासी गांव स्थित 220 करोड़ के केजी स्प्रिट (एलएलपी) इथेनॉल फैक्ट्री गेट के बाहर प्रदूषण एवं अन्य मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे 17 नामजद व 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ गुरुवार की शाम दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 50 लाख रंगदारी मांगने, आग लगाने की कोशिश करने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, जानलेवा हमला करने, जबरन वसूली करने, छेड़खानी करने, मारपीट करने, पानी के पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त करने व ग्रामीणों को भड़काकर फैक्ट्री में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है. मामले में जेएलकेएम नेता इकलाक अंसारी परासी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अब्दुल मन्नान, उनके बेटे अब्दुल नुमान खड़काबाद, पूर्व जिला परिषद सदस्य दिल मोहम्मद फतेहपुर, फिरोज अंसारी परासी, सोहराब अंसारी परासी, सरफराज अंसारी, मुश्ताक अंसारी , मुजाहिद अंसारी, लाल मोहमद, ऐनल अंसारी, सरताज अंसारी, हुसैन अंसारी, सलीम अंसारी, छुटू अंसारी व अलटू अंसारी, नौशाद अंसारी आदि को आरोपित बनाया गया है.

जीएम के आवेदन पर दर्ज हुई प्राथमिकी :

फैक्ट्री के जीएम राकेश मिश्रा के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 25 दिसंबर को इन लोगों ने फैक्ट्री को चारों तरफ से घेर लिया था. लोहे का छड़, हथियार व मसाल जुलूस निकालकर आतंक पैदा किया और प्रबंधन व सभी कर्मियों को बंधक बना लिया था. किसी को बाहर आने जाने नहीं दिया. फैक्ट्री में आग लगाने की कोशिश की. संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. जानलेवा हमला किया और 50 लाख रंगदारी मांगी. दूसरी प्राथमिकी में कालाचंद कुंभकार ने कहा है कि इन लोगों ने मारपीट की और पांच लाख की रंगदारी मांगी. इनलोगों ने गुरुवार को जेसीबी से पाइपलाइन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस कारण फैक्ट्री का उत्पादन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. फैक्ट्री के अंदर पानी नहीं जा रहा है.

रंगदारी के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाने का आरोप :

खड़काबाद गांव निवासी कालाचंद कुंभकार ने प्राथमिक की दर्ज कराते हुए कहा है कि सभी लोग पिछले एक सप्ताह से रंगदारी को लेकर फैक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रबंधन पर तरह-तरह का दबाव बना रहे हैं. ग्रामीणों को भड़का रहे हैं. गुरुवार को इन लोगों ने फैक्ट्री के कई कर्मियों के साथ मारपीट की व फैक्ट्री की पाइपलाइन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इन लोगों ने धमकी दी है कि जब तक उनकी नाजायज मांगों को नहीं माना जायेगा व रंगदारी नहीं दी जायेगी, तब तक वे लोग ग्रामीणों को भड़काकर आंदोलन करते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें