धनबाद.
सरायढेला थाना में शुक्रवार को वासेपुर के फरार अपराधी प्रिंस खान, गोपी खान व मेजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सरायढेला थाना प्रभारी फगुनी पासवान बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि प्रिंस खान के गुर्गा मेजर ने पत्र जारी कर कोयला नगर के संजय सिंह पर फायरिंग करने की जिम्मेवारी ली है. इसमें बताया गया है कि कोयला नगर से स्टील गेट के बीच गोली मारना था, लेकिन एक गाड़ी पर फायरिंग हुई. वहीं पत्र में घराना व पंकज ज्वेलर्स की खोपड़ी खोलने की धमकी दी गयी है. मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामाधनसार. वासेपुर के मो आरिफ (58) की मौत के बाद जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति नर्सिंग होम में गुरुवार की देर रात जमकर हंगामा हुआ. परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है. हंगामा की सूचना पाकर धनसार, बैंक मोड़ व धनबाद की पुलिस अस्पताल पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद परिजन शव अपने घर ले गये. बता दें कि गुरुवार की रात अचानक आरिफ की तबीयत खराब हो गयी. परिजन डाॅ अरविंद सिंह के पास इलाज के लिए ले गये. चिकित्सक ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों का आरोप है कि वे दवा लाने के लिए चले गये. दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को रेफर करने की बात कहते हुए अस्पताल से निकाल दिया. इस वजह से मरीज की मौत हो गयी. वहीं डॉ अरविंद का कहना है कि मरीज को हार्ट अटैक आया था. इसलिए उसकी मौत हुई है. उसके इलाज मे कोई लापरवाही नहीं की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है