Dhanbad News : वर्चस्व को ले मारपीट व फायरिंग मामले में पिस्टल जब्त, दो प्राथमिकी दर्ज

हथियार लहराते हुए वीडियो के मामले में पुलिस ने आकाश से पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर हल्टी पट्टी के एक स्कूल के समीप से पिस्टल बरामद कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:55 AM
an image

धनसार थाना क्षेत्र के हल्दी पट्टी में सोमवार को वर्चस्व को लेकर हुए दो गुटों के बीच मारपीट व फायरिंग मामले में पुलिस ने दो प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में आकाश की मां सुशीला देवी और विपिन यादव की बहन पिंकी कुमारी की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हथियार लहराते हुए वीडियो के मामले में पुलिस ने आकाश से पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर हल्टी पट्टी के एक स्कूल के समीप से पिस्टल बरामद कर लिया है. मंगलवार को धनसार थाना की पुलिस ने आकाश को जेल भेज दिया. वहीं दूसरे पक्ष के सूरज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

आकाश की मां व विपिन की बहन ने दर्ज कराया मामला :

सुशीला देवी ने प्राथमिकी में कहा है कि छोटू ओझा, राजू यादव, सूरज कुमार यादव, विपिन यादव व कुंदन यादव मेरे घर पर आये और घर में घुस कर मारपीट करने लगे. छोटू ओझा ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. इसी बीच राजू यादव ने मेरी छोटी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया. वहीं पिंकी कुमारी ने आरोप लगाया है कि आकाश साव, विकास साव, नीतीश व राहुल साव मेरे घर के पास आये और हमलोगों से मारपीट की. इसी बीच आकाश पिस्टल चमकाने लगा. धमकी दी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

धनसार पुलिस ने जब्त किया 30 टन कोयला :

हल्दी पट्टी में घटना के बाद धनसार थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज पांडेय ने सीआइएसएफ के साथ चांदमारी रोड में छापेमारी कर 30 टन कोयला बरामद किया है. सभी कोयला हाइवा से उतारकर सड़क किनारे जमा करके रखा गया था. इस छापेमारी से कोयला चोरों में हड़कंप है. जब्त कोयला को पुलिस ने बस्ताकोला प्रबंधन को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version