Dhanbad News : फल दुकान में लगी आग, चार लाख का नुकसान

Dhanbad News : तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित फल दुकान में शुक्रवार की देर रात शरारती तत्वों ने आग लगा दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 1:15 AM
an image

Dhanbad News : तोपचांची. तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर स्थित फल दुकान में शुक्रवार की देर रात शरारती तत्वों ने आग लगा दी. सूचना पर दुकान मालिक रवि साव पहुंचा व पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की. फल के काटून, लकड़ी की पेटी और नारियल में आग पकड़ लेने से फल और ड्राई फ्रूट जल कर राख हो गये. दुकान मालिक रवि ने तोपचांची थाना में शिकायत दर्ज करायी है. रवि ने बताया कि फल, ड्राई फ्रूट, पानी, कोल्डड्रिंक्स, फ्रीज आदि कुल मिलाकर चार लाख रुपये का सामान जल कर खाक हो गया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. चौक पर लगी दुकानों में हमेशा आग लगने की शिकायत पुलिस को मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version