dhanbad news : गैस रिफिलिंग दुकान में लगी आग, जलने से बचा शहरपुरा बाजार

dhanbad news : गैस रिफिलिंग दुकान में लगी आग, जलने से बचा शहरपुरा बाजार

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 11:12 PM

dhanbad news : शहरपुरा बाजार स्थित एनएसी मार्केट में इदरीस हुसैन की गैस रिफीलिंग दुकान में गैस स्टोव की मरम्मत के दौरान अचानक आग लग गयी. इससे शहरपुरा बाजार जलने से बच गया. बताया जाता है कि छठ महापर्व की खरीदारी को लेकर शहरपुरा बाजार में लोगों की काफी भीड़ थी. लगभग दो बजे गैस रिफिलिंग दुकान में आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के दुकानदारों ने बालू व बोरा से ढक कर किसी तरह आग बुझायी. इधर, सूचना मिलते ही सिंदरी पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार इदरीश को थाने ले गयी. सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गैस रिफिलिंग के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

कई दुकानों में अवैध तरीके से की जाती है रसोई गैस की रिफिलिंग

शहरपुरा एनएसी मार्केट के स्टॉल नंबर 110, 111 व 112 तथा स्टॉल नंबर 129 ,130 के संचालकों द्वारा बड़े गैस सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जाती है. इससे आग लगने की संभावना बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version