कुमारधुबी बाजार में ग्रामीण बैंक की शाखा में लगी आग
बैंक परिसर में लगी आग
प्रतिनिधि, चिरकुंडा
कुमारधुबी बाजार स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में बुधवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे आग लग गयी. मौके पर पहुंचे कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने डीवीसी फायरब्रिगेड को सूचित किया. इस बीच स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गये. गैस भरने से कोई भी बैंक के अंदर घुसने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है. रात लगभग साढ़े नौ बजे फायरब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है. मामला सामने आने के बाद बिजली विभाग ने क्षेत्र की बिजली बंद कर दी. रात 10 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था. शाखा प्रबंधक रवि कुमार जायसवाल ने कहा कि बड़ा नुकसान होने से बच गया. सभी प्रकार के कागजात बच गये हैं. हालांकि इन्वर्टर, बैट्री व कंप्यूटर जल गये हैं. ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि स्थानीय लोग व बैंक कर्मी लोकेश कुमार ने घटना की सूचना दी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है