पुटकी में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, एक करोड़ का नुकसान
पुटकी में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, एक करोड़ का नुकसान
By Prabhat Khabar News Desk |
March 28, 2024 1:25 AM
–कई मशीनें, 20 टन रॉ मटेरियल, 30 टन रेडी मटेरियल समेत पूरी फैक्ट्री जली
– -झरिया के भोला प्रसाद माथुरी की है फैक्ट्री
प्रतिनिधि, पुटकी
धनबाद- बोकारो सड़क किनारे स्थित चीरूडीह में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने से मशीन समेत करीब एक करोड़ की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. घटना मंगलवार दिन के करीब एक बजे की है. जानकारी के अनुसार प्लास्टिक फैक्ट्री मेसर्स बीएस प्रसाद के नाम से है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. वहीं घंटों की मशक्कत के बाद आठ दमकल की गाड़ियों से करीब एक दर्जन से अधिक टैंकर पानी का छिड़काव करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. उक्त फैक्ट्री झरिया के भोला प्रसाद माथुरी की है. जानकारी के अनुसार मंगलवार के दोपहर करीब एक बजे अचानक फैक्ट्री से धुआं निकलने लगा, जो देखते ही देखते भीषण आग का रूप ले लिया. सूचना पाकर पुटकी पुलिस ने मौके पर पहुंचे दमकल को फोन कर बुलाया. इसके अलावा जिला दमकल, टाटा, बीसीसीएल के करीब आठ टैंकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.
फैक्ट्री में प्लास्टिक दाना सहित कई चीजों का होता था निर्माण : बताया जाता है कि फैक्ट्री में प्लास्टिक गला कर प्लास्टिक दाना सहित कई चीजों का निर्माण किया जाता था. इधर, मंगलवार को फैक्ट्री संचालक के भाई शंकर साव एवं भतीजे अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना में दो प्लास्टिक रिसाइक्लर मशीन, 2 ग्राइंडर, मिक्सचर मशीन, कटर, इलेक्ट्रिकल सामान, 20 टन रॉ मटेरियल, 30 टन रेडी मटेरियल सहित पूरा कारखाना का क्षेत्र जल गया. अगलगी में लगभग एक करोड़ का नुकसान हुआ है.
…….
– बरवाअड्डा में हेलमेट-डिक्की फैक्ट्री में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली
बरवाअड्डा. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड अजीब मोड़ के पास देव परिसर काॅलोनी स्थित हेलमेट-डिक्की फैक्ट्री में सोमवार की देर रात लगभग 11:45 बजे आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. मौके पर दमकल विभाग की तीन गाडियां पहुंची. इसके बाद करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में फैक्ट्री में रखे मशीन, हेलमेट व डिक्की आदि जल गये. घटना की सूचना मिलने पर फैक्ट्री मालिक श्रवण कुमार भी पहुंचे. आग से कितने की संपत्ति का नुकसान हुआ है, अब तक इसका सही आकलन नहीं हो पाया है.