dhanbad news हाइवा-बाइक की टक्कर के बाद लगी आग, दोनों वाहन जले
टक्कर के बाद दोनों वाहन जले
dhanbad news निरसा थाना क्षेत्र के लखीमाता कोलियरी चौक में शनिवार की रात बाइक के फ्लाई ऐश लदा हाइवा की चपेट में आ गयी. इस दौरान बाइक के हाइवा के नीचे फंस जाने से दोनों वाहनों में आ लग गयी. दोनों वाहन जल कर राख हो गये. बाइक सवार युवक हादसे में घायल हो गया. वह आग की चपेट में नहीं आया था, जबकि हाइवा चालक ने कूद कर अपनी जान बचायी. अगलगी के इसके कारण करीब आधा घंटा तक एनएच में परिचालन बाधित रहा. बताया जाता है कि जोरदार धक्का के कारण बाइक की टंकी में आग लग गयी थी, जो हाइवा में पकड़ ली. हादसे में बाइक सवार शासनबेड़िया गांव निवासी प्रसनजीत माजी उर्फ प्रसनजीत गोप (32) गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे दुर्गापुर इलाज के लिए ले गये. घटना के करीब एक घंटे बाद धनबाद एवं एमपीएल का दमकल पहुंचा, लेकिन तब तक दोनों वाहन जल चुके थे. सूचना पाकर थाना प्रभारी मंजीत कुमार, भाजपा नेता प्रशांत बनर्जी, कांग्रेस के डीएन प्रसाद यादव, तोतन गोप, धीरज मिश्रा, रामजी चौहान आदि पहुंचे. घटना का स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. कहा कि यहां से एमपीएल एवं इसीएल की बड़ी गाड़ियां चलती हैं. इसलिए स्थायी रूप से ट्रैफिक गार्ड दे, अन्यथा ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है