राजगंज में खड़े कंटेनर में लगी आग, लाखों का नुकसान
राजगंज थाना क्षेत्र के जोड़ाआम स्थित एक पंप के समीप खड़े कंटेनर में मंगलवार की देर रात अचानक आग लग गयी.
कंटेनर पर लदे एचडीडी मशीन सेट, डीजी सेट, ज्वाइटिंग सेट जले
राजगंज.
राजगंज थाना क्षेत्र के जोड़ाआम स्थित एक पंप के समीप खड़े कंटेनर में मंगलवार की देर रात अचानक आग लग गयी. इससे कंटेनर पर लदी भारी मशीन जल गयी. घटना में कंटेनर का अगला हिस्सा, केबिन, चक्के आदि जल गये. इससे लाखों का नुकसान हुआ है. कंटेनर चालक कोडरमा के डोमचांच निवासी रवि कुमार ने बताया कि वह संतालडीह भोजूडीह से एचडीडी मशीन सेट, डीजी सेट, ज्वाइटिंग सेट आदि लेकर दिल्ली जा रहा था. रात एक बजे जोडा आम के पास कंटेनर को खड़ा कर खाना खाने होटल गया था. इसी दौरान कंटेनर में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गयी. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और राजगंज पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस की सूचना पर दमकल पहुंचा और आग बुझायी. हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है