Dhanbad News : कुसुम विहार में अपार्टमेंट में लगी आग, धुआं भरने पर लाेगों ने छत पर जाकर बचायी जान
इलेक्ट्रिक कंट्रोल पैनल में आग लगने के बाद अपार्टमेंट में भर गया था धुआं, अग्निशमन विभाग के दो दमकल की मदद से आग पर पाया गया काबू
सरायढेला के कुसुम विहार फेज वन स्थित ज्वेल अपार्टमेंट में बुधवार की सुबह आग लग गयी. अपार्टमेंट के निचले तल पर स्थित इलेक्ट्रिक कंट्रोल पैनल में शॉट-सर्किट से आग लगी थी. इसके बाद पूरे अपार्टमेंट में धुआं फैल गया. फ्लैट में रहने वालों में अफरा-तफरी मच गयी. अपार्टमेंट में फैले धुएं के कारण लोगों का दम घुटने लगा. लोग अपने-अपने फ्लैटों से निकलकर भागने लगे. शुरू में स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. धुआं अत्यधिक होने के कारण बाहरी लोग अपार्टमेंट में प्रवेश नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग के दो दमकल की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
देखते ही देखते पूरे अपार्टमेंट में भर गया धुआं :
अपार्टमेंट के इलेक्ट्रिक कंट्रोल पैनल में शॉट सर्किट से लगी आग लगने के कुछ ही देर में धुआं फैलने लगा. धीरे-धीरे धुआं पांच तल के अपार्टमेंट में फैल गया. सुबह के समय आग लगने की वजह से ज्यादातर लोग अपने-अपने फ्लैटों में थे. देखते ही देखते धुआं फ्लैटों में प्रवेश कर गया. दम घुटने वाले धुएं से बचने के लिए अपार्टमेंट के लोग छत पर भागकर चले गये और अपनी जान बचायी.समय पर दमकल नहीं पहुंचता, तो हो सकता था बड़ा हादसा :
ज्वेल अपार्टमेंट में लगी आग के धुएं से लोगों का दम घुटने लगा. इस वजह से कोई किसी की मदद नहीं कर पा रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार दमकल ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और अपार्टमेंट में फंसे लोगों की जान बचायी. समय पर दमकल पहुंचने के कारण बड़ा हादसा टल गया.वर्जन
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल काे घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया था. आग तेजी से फैल रही थी. इसे देखते हुए दूसरे दमकल को भी भेजा गया. अपार्टमेंट की पार्किंग में इलेक्ट्रिक कंट्रोल पैनल लगा था. समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो पार्किंग में खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचता.लक्ष्मण प्रसाद,
अग्निशमन पदाधिकारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है