Dhanbad News : धनबाद के सिंदरी के शहरपुरा बाजार में बिजली के पोल के स्पार्क से दुकान में आग लग गई. इस दौरान आसपास के लोगों ने आग बुझाने के भरसक प्रयास किये. लेकिन आग बुझाने में नाकामयाब रहे. अंत में अग्रिनशमन विभाग की मदद से आग बुझाने में कामयाबी मिली.
रात के दो बजे लगी आग
जानकारी के मुताबिक सिंदरी के शहरपुरा बाजार स्थित संजय पूजा भंडार से सटे बिजली के खंभे के केवल में हेवी स्पार्क से दुकान में आग लग गई. गुरुवार की रात तकरीबन दो बजे आग लग गई और कुछ ही मिनट में पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास के लोगों ने अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया.
नाइट गार्ड ने चैंबर अध्यक्ष को दी सूचना
आग लगने के बाद वहां तैनात नाइट गार्ड रविंद्र कुमार ने इसकी सूचना चैंबर के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू को दी. इसके बाद दीपक कुमार ने तुरंत इसकी सूचना बिजली विभाग को दी और बिजली पोल का लाइन कटवाया. इसके पश्चात फायर ब्रिगेड को सूचित किया.
अग्रिशमन विभाग ने बुझाई आग
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड दमकल की गाड़ियां लेकर पहुंचा और आग को नियंत्रित किया. इसके बाद अगल-बगल की दुकानों को जलने से बचाया और एक बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान सिंदरी के थाना प्रभारी संजय कुमार भी दल-बल के साथ मुस्तैदी से लगे रहे. वहीं संजय पूजा भंडार के संचालक संजय कुमार सिंह ने बताया कि दिपावली को देखते हुए काफी सामान मंगाया था. आग लगने से लगभग एक लाख रुपए का सामान जल गया.
Also Read: विधानसभा चुनाव से पहले पलामू में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ मिली 1000 गोलियां