धनबाद : पुराना बाजार की छह दुकानों में लगी आग, 40 लाख से अधिक का नुकसान

2017 नवंबर में भी इन्ही दुकानों में आग लगी थी. इस दिन भी डिस्पोजल कफ-प्लेट, नमकीन भंडार, मिठाई दुकान, आलू-प्याज की दुकान और अरुण गॉगल में आग फैली थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2024 3:28 AM

धनबाद : पुराना बाजार पानी टंकी के समीप स्थित छह दुकानों में शुक्रवार की देर रात आग लग गयी. इस घटना में 40 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. इसमें घड़ी रिपेयरिंग दुकान, डिस्पोजल कफ-प्लेट, नमकीन भंडार, मिठाई दुकान, आलू-प्याज की दुकान और अरुण गॉगल्स दुकान आग की चपेट में आ गयी. बताया जा रहा है कि नमकीन भंडार दुकान के अंदर भट्ठी हमेशा जलती रहती है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात को इसी दुकान की भट्ठी से फैली आग आस-पास के दुकानों तक बढ़ गयी और देखते ही देखते छह दुकानें चपेट में आ गयी.

तेल के कारण तेजी से फैली आग : होली को लेकर दुकान में भारी मात्रा में सामान तैयार किया जा रहा है. गुरुवार को ही कई टीना तेल और अन्य सामग्री मंगायी गयी थी. तेल के कारण आग और तेजी से फैली और भयावह रूप ले लिया.

रेलवे का है क्वार्टर : जिन दुकानों में आग लगी थी, उसके पीछे रेलवे का क्वार्टर हैं. देर रात आग लगने के बाद क्वार्टर में रहने वाले लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आये. इन दुकानों में क्वार्टर होकर जाने का भी रास्ता है. इसी रास्ते में भट्टी बनायी गयी है.

2017 में भी लगी थी आग : 2017 नवंबर में भी इन्ही दुकानों में आग लगी थी. इस दिन भी डिस्पोजल कफ-प्लेट, नमकीन भंडार, मिठाई दुकान, आलू-प्याज की दुकान और अरुण गॉगल में आग फैली थी. इसमें भी लाखों रुपये का नुकसान हुआ था. एक बार फिर से घटना घटी है.

दुकान बंद करने के 50 मिनट बाद मिली अगलगी की जानकारीडिस्पोजल कफ-प्लेट का दुकान चलाने वाले सतीश कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार की रात करीब 11 बजे दुकान बंद कर अपने घर गये थे. टेंपल रोड पुराना बाजार स्थित अपने घर पहुंच कर वह खाना खा रहे थे. तभी रात करीब 11.50 बजे उन्हें फोन पर सूचना दी गयी कि दुकान में आग लग गयी है. वह अपने भाईंयों के साथ दुकान पर पहुंचे. इस दौरान दमकल को जानकारी दी गयी. सतीश ने बताया कि करीब दो घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंचीं.

एक ही परिवार के रिश्तेदारों की हैं पांच दुकानेंजिन छह दुकानों में आग लगी है, उसमें घड़ी रिपेरिंग की दुकान को छोड़ एक ही परिवार के रिश्तेदारों की पांच दुकानें है. मनईटांड़ छठ तालाब के समीप रहने वाले अमरनाथ राय ने बताया कि घड़ी रिपेयरिंग की दुकान से ही उसका घर चल रहा था. उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है.

किस दुकान में कितने का हुआ नुकसान

दुकान संचालक नुकसान (लगभग में)

डिस्पोजल कफ-प्लेट सतीश कुमार साव 12 लाख

नमकीन भंडार दीपक साव 5-6 लाख

मिठाई दुकान अर्जुन साव 7-8 लाख

आलू-प्याज दुकान अजय साव 8-9 लाख

अरुण गॉगल्स दुकान दिनेश कुमार 7-8 लाख

Next Article

Exit mobile version