लगभग तीन लाख की संपत्ति जल गयी
गोविंदपुर प्रखंड की देवली पंचायत के कुलडंगाल गांव में हुई घटना
बरवापूर्व.
गोविंदपुर थाना क्षेत्र की देवली पंचायत अंतर्गत कुलडंगाल गांव में मंगलवार की सुबह नौ बजे रिटायर्ड रेलकर्मी सीताराम गोप के घर में आग लगने से करीब तीन लाख की संपत्ति जल गयी. घटना में आवास के दो कमरे में रखे सामान जल कर नष्ट हो गये. घटना के समय घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं थे. सीताराम गोप भैंस चराने जंगल गया था. वहीं परिवार के सभी सदस्य गांव के हरि मंदिर में चल रहे हरि कीर्तन में प्रसाद चढ़ाने गये थे. इसी दौरान अचानक घर में आग लग गयी. ग्रामीणों ने घर के अंदर से धुआं उठते देख ने हल्ला किया. इसके बाद घरवाले पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोठा घर में रखे पुआल में आग पकड़ने से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को फोन कर घटना की सूचना दी. करीब पौने घंटे बाद दो दमकल पहुंचा. दमकलकर्मियों में काफी मशक्कत के बाद आग बुझायी.
आसपास के घरों को बचाया :
ग्रामीणों ने बताया कि समय पर दमकल पहुंचने के कारण आसपास के घर आग की चपेट में आने से बच गये. सीताराम गोप का दो घर एसबेस्टस का बना हुआ था. घटना से घर में रखे सामान, लकड़ी, पुआल सहित अन्य सामान जल गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस संबंध देवली पंचायत के मुखिया शांति राम रजवार ने गोविंदपुर सीओ से आपदा प्रबंधन विभाग से पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है.