Dhanbad News: फैक्टरी के रॉ मैटेरियल में लगी आग, पांच लाख का नुकसान
Dhanbad News: बरोरा के आमटांड़ में मां भगवती मैनुफैक्चरिंग फैक्ट्री परिसर में आग लग गयी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-10T02-12-44-1024x576.jpeg)
फैक्टरी परिसर में लगी आग.
Dhanbad News: बरोरा थाना क्षेत्र की दरिदा पंचायत के आमटांड़ बस्ती में मां भगवती मैनुफैक्चरिंग यूनिट के राॅ मैटेरियल में आग लगने से पांच लाख की संपत्ति जल गयी.Dhanbad News: बरोरा थाना क्षेत्र की दरिदा पंचायत के आमटांड़ बस्ती में मां भगवती मैनुफैक्चरिंग यूनिट के चहारदीवारी परिसर में रखा राॅ मैटेरियल में आग लगने से चार पांच लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. अगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
आग की चपेट में चहारदीवारी से सटे हेमिया देवी के खपरेल घर के एक कमरा का छप्पर आ गया . आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों ने डेकची बाल्टी में पानी भरकर आग पर डाला. इधर टुलू पंप से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया.फायर ब्रिगेड ने बुझायी आग
घटना की सूचना मिलते ही बरोरा पुलिस तथा फायर ब्रिगेड पहुंची. बाद में फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाई गयी. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रही है . हेमिया देवी ने बताया कि जिस कमरा में हम रहते थे ओर पुरी तरह बर्बाद हो गया. जिला प्रशासन से घर बनाने में सहयोग की अपील की . मैनुफैक्चरिंग यूनिट की मालिक नेहा मिश्रा ने बताया कि यहां पत्तल दोना आदि बनाया जाता था. छह माह से काम बंद था. आग लगने से चार पांच लाख के नुकसान का अनुमान है. कमरा के अंदर रखा मशीन और सामान सुरक्षित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है