23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्नि परीक्षा से गुजर रहा अग्निशमन विभाग

भीषण आग वाले स्पॉट पर सुरक्षा के लिए फायर फाइटिंग सूट व मास्क तक नहीं

वरीय संवाददाता, धनबाद,

धनबाद जिला अग्निशमन विभाग मैनपावर के साथ फायर फाइटिंग से जुड़े उपकरणों की घोर कमी से जूझ रहा है. जिले में आग लगने की स्थिति में उसे बुझाकर लोगों की मुश्किलें कम करने वाला अग्निशमन विभाग खुद अग्नि परीक्षा दे रहा है. पिछले दो वर्षों से ज्यादा समय से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे विभाग के पास मैनपावर के नाम पर ही नहीं है. धनबाद के अग्निशमन विभाग दो अधिकारी हैं, लेकिन 40 कर्मियों की जगह सिर्फ 12 के भरोसे फायर का काम हो रहा है. इसमें हवलदार सह फायरमैन और ड्राइवर भी शामिल हैं. आलम यह है कि एक साथ दो या तीन जगहों पर आग लगने की स्थिति में उसे बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी के साथ सिर्फ दो हवलदार भेज दिये जाते हैं. बता दें कि अग्निशमन विभाग में नियुक्त हवलदारों को विभिन्न कार्य में लगाया जाता है. फायर फाइटिंग की जिम्मेवारी भी जरूरत के अनुसार इन्हीं से ली जाती है.

मुंह पर कपड़ा बांधकर करते हैं धुएं से बचाव :

वर्तमान में अग्निशमन विभाग के पास सीमित संख्या में दमकल वाहन हैं. आग से बचाव के लिए विभाग के पास अपने कर्मियों के लिए न तो फायर फाइटिंग सूट औरन ही धुएं से बचाव के लिए मास्कृ. भीषण आग लगने की स्थिति में स्पॉट पर मुंह पर कपड़ा बांध कर अग्निशमन विभाग के कर्मी इसपर काबू पाने का कार्य करते हैं.

कमियों को दूर करने के प्रस्ताव की अनदेखी :

धनबाद में 15 माह में आग लगने की 212 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं. अलग-अलग तीन बड़ी घटनाओं में 22 लोगों की जान जा चुकी है. इन सबके बावजूद जिला अग्निशमन विभाग में कमियों को दूर करने को लेकर अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. अग्निशमन विभाग में कमियों को दूर करने के लिए सालभर पहले भेजे गये प्रस्ताव की अनदेखी हो रही है. मैनपावर सहित विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे अग्निशमन विभाग ने स्टेशन ऑफिसर, सबस्टेशन ऑफिसर क्रमश: एक-एक, 22 फायरमैन सह हवलदार और छह ड्राइवर के पद को भरने, हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म वाहन, फायर फाइटिंग इक्विप्मेंट आदि की मांग की थी. लेकिन अग्निशमन मुख्यालय ने इसपर कोई ठोस पहल नहीं की.

दो साल से नहीं मिला हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म वाहन :

ऊंची इमारतों में आग लगने की स्थिति और इससे निबटने के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से दो साल पहले हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म वाहन की मांग मुख्यालय से की गयी थी. दो साल बीत जाने के बाद अबतक मुख्यालय की ओर से धनबाद अग्निशमन विभाग को हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म वाहन मुहैया नहीं कराया गया है.

विभाग के पास मौजूद उपकरण

15 साल पुराना तीन बड़ा फायर टेंडर35 फीट तक की सीढ़ी है.

एक फोम टेंडर. एक रेस्क्यू टेंडर लेकिन नाम का.

क्या है जरूरी

हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म वाहन. पांच नया फायर टेंडर.

एक्सटेंशन सीढ़ी.

एक फोम टेंडर.

सभी उपकरणों से लैस रेस्क्यू टेंडर.

ग्रेंडर मशीन. क्रिटो मशीन.

विभाग में रिक्त पद :

धनबाद अग्निशमन विभाग के पास स्टेशन ऑफिसर, सबस्टेशन ऑफिसर का एक-एक पद स्वीकृति है, लेकिन ये दोनों पद रिक्त हैं. वहीं फायरमैन सह हवलदार के 30 पदों में 22 और ड्राइवर के 10 पदों में छह पद रिक्त हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें