धनबाद के JBVNL के वर्कशॉप में लगी आग से करोड़ों रुपये के उपकरण जले

तुरंत जेबीवीएनएल के अधिकारियों व अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. एक घंटे बाद अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां एक-एक कर मौके पर पहुंचीं. आग की भयावहता देख बीसीसीएल, हर्ल की दमकल टीम भी बुला ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2024 4:54 AM

धनबाद : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के धनबाद एरिया बोर्ड के ट्रांसफाॅर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में गुरुवार की रात 9.15 बजे भीषण आग लग गयी. हादसे में करोड़ों रुपये मूल्य के ट्रांसफाॅर्मर और अन्य उपकरण जलकर खाक हो गये. 50 लाख रुपये से अधिक के स्क्रैप भी जल गये हैं. वर्कशॉप धनबाद सदर थाना के पीछे स्थित है. बताया जाता है कि शाम सात बजे कर्मचारी काम समाप्त कर घर चले गये थे. वहां सुरक्षा में पांच गार्ड तैनात थे. रात लगभग सवा नौ बजे टीआरडब्ल्यू के अंदर से अचानक आग की लपटें उठने लगीं. गार्ड और आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग भयावह रूप ले चुकी थी.

तुरंत जेबीवीएनएल के अधिकारियों व अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. एक घंटे बाद अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां एक-एक कर मौके पर पहुंचीं. आग की भयावहता देख बीसीसीएल, हर्ल की दमकल टीम भी बुला ली गयी. देर रात एक बजे तक दमकल के 10 वाहन आग पर काबू पाने प्रयास कर रहे थे. आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है. हालांकि विभागीय अधिकारी शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कह रहे हैं. अगलगी की जानकारी मिलने पर एसडीएम उदय रजक भी मौके पर पहुंचे.

Also Read: झारखंड में महंगी होगी बिजली, JBVNL ने दिया इतने रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव

टीआरडब्ल्यू के हिटिंग चेंबर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जतायी जा रही है. घटना की जांच करायी जायेगी. टीआरडब्ल्यू में 50 से ज्यादा ट्रांसफाॅर्मर रखे थे. 20 से ज्यादा ट्रांसफाॅर्मर ठीक थे. वहीं अन्य रिपेयरिंग के लिए लाये गये थे. टीआरडब्ल्यू में रखा स्क्रैप भी जल गया है.

एसके कश्यप, अधीक्षण अभियंता, जेबीवीएनएल

Next Article

Exit mobile version