Loading election data...

– सुदामडीह बंद कोल वाशरी की सॉफ्ट माइंस के निकट झाड़ियों में लगी आग, नुकसान

सुदामडीह सॉफ्ट माइंस की झाड़ियों में अगलगी से हुआ नुकसान.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 7:06 PM

जोड़ापोखर

. सुदामडीह बंद कोल वाशरी में शुक्रवार की दोपहर में सॉफ्ट माइंस के निकट झाड़ियों में अचानक आग लगने से लाखों का रिजेक्ट कन्वेयर बेल्ट सहित वाशरी के कई पेड़ पौधे जलकर राख हो गये. झाड़ियों में आग की लपटें देख कर्मियों में अफरातफरी मच गयी. आग धू-धू कर जल रही थी. कर्मियों ने आग बुझाने के लिए बीसीसीएल का पानी टैंकर मंगवाया. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. उसके बाद झरिया व सिंदरी अग्निशमन विभाग के दो दमकल वाहन पहुंचे. उसके बाद घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद भारी संख्या में बीसीसीएल कर्मी व सीआइएसएफ के जवान आग बुझाने में लगे रहे. इधर, मजदूर नेता सुभाष सिंह ने कहा कि बीसीसीएल के पास आग लगने पर उस पर काबू पाने के लिए अपनी कोई सुविधा नहीं है. वाशरी में अगलगी से कोल वाशरी को लाखों का नुकसान हुआ है. गनीमत रही की स्लरी में आग नहीं पकड़ी, नहीं तो भारी नुकसान हो सकता था. वहीं सुदामडीह कोल वाशरी के परियोजना पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है. शायद किसी ने सिगरेट पीकर जंगल झाड़ियों में फेंक दिया होगा. अगलगी में कुछ रिजेक्ट कन्वेयर बेल्ट जला है. उसका आकलन नहीं किया गया है. कोई खास नुकसान नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version