23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉट सर्किट से ठेका मजदूर के घर में लगी आग, हजारों का नुकसान

अगलगी में हजारों की संपत्ति जल.ी मची अफरातफरी

झरिया.

भौंरा ओपी अंतर्गत भौंरा आठ नंबर निवासी ठेका मजदूर संजय साव के आवास में गुरुवार को दिन दोपहर शॉट सर्किट से अचानक आग लग गयी, जिससे मुहल्ले में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना भौंरा ओपी प्पुलिस को दी. सूचना पर ओपी प्रभारी रंजीत राम व पूर्व पार्षद शिवकुमार यादव पहुंचे. लोगों के सहयोग से समय रहते किसी तरह आग पर काबू पाया गया, नहीं तो आसपास के दर्जनों आवास आग की चपेट में आ सकते थे. इस घटना में करीब 30 हजार से अधिक की संपत्ति जल कर राख होने की बात बतायी जा रही है. घर में पहनने का कपड़ा तक नहीं बचा. लोगों ने बताया कि अचानक दिन के करीब दो बजे हाई वोल्टेज हो गया था. इस कारण संजय के घर में पहले शॉट सर्किट हुआ और बाद में टीवी में आग लग गयी. उसके बाद आग तेजी से फैलने लगी. आग की चपेट में आकार घर में रखे कई सामान में आग पकड़ ली. उसके बाद परिजन आनन फानन में जान बचाकर घर से बाहर भागे. बाद में आसपास के लोगों के सहयोग से पानी और बालू डालकर आग बुझाने पर काबू पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें