शॉट-सर्किट से कॉफी दुकान में आग लगी, छह लाख की संपत्ति जली
घर में लगी आग. सामान जले
सिजुआ. भेलाटांड़ बाजार स्थित ट्रीट कॉफी सेंटर (दुकान) में शुक्रवार को शॉट-सर्किट से आग लगने से करीब छह लाख की संपत्ति जल गयी. दुकान में रखे फ्रीज, डीप फ्रीजर, कॉफी बनाने की मशीन, कोल्ड ड्रिंक्स, पानी के बोतल, शो-केस, रैक सहित खाद्य सामग्री जल गयी. अगल-बगल कई दुकान व घर आग की चपेट में आने से बच गये. सुबह बगल के दुकानदार ने कॉफी दुकान से धुआं उठते देख संचालक राजू सिंह को सूचना दी. वह गजलीटांड़ स्थित अपने घर से दुकान पहुंचा. दुकान का शटर खोलते ही आग की लपटें उठने लगी. टाटा स्टील के दमकल को सूचना दी गयी. लेकिन जब तक दमकल पहुंचा, दुकान में सारे सामान जल गये. जिला प्रशासन का अग्निशमन दस्ता दो घंटे बाद पहुंचा. सूचना पाकर विधायक मथुरा प्रसाद महतो, थानेदार राजेश कुमार पहुंचे और घटना की जानकारी ली.