पाथरडीह वाशरी के पास जंगल में लगी आग, लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद बुझायी आग
अगलगी के बाद मची अफरातफरी
घटना के बाद पाथरडीह कोलवाशरी, कुलटांड़, भाटडीह में बिजली गुल.
जोड़ापोखर
. पाथरडीह कोल वाशरी के चार पोल स्थित जंगल में गुरुवार को भीषण आग लग गयी. इससे पाथरडीह कोल वाशरी, कुलटांड़, भाटडीह की बिजली गुल हो गयी है. सूचना मिलने के बाद लोगों ने पानी व बालू मार कर आग बुझायी. इस दौरान ओवर हिट से ऑयल कांट्रेक्ट ब्रेकर का इंसुलेटर जल गया. विद्युत कर्मी अजय सिंह ने बताया कि नया इंसुलेटर आने के बाद ही बिजली बहाल हो पायेगी. लोगों ने किया हंगामा : एक सप्ताह से बिजली की समस्या झेल रहे स्थानीय लोगों ने बिजली गुल होने पर हंगामा किया. इस दौरान विद्युतकर्मियों से तू-तू, मैं-मैं व गाली गलौज हो गयी. इससे विद्युत कर्मी अजय कुमार, अनिल हजारी, सुदेश राम, शंकर चंद्र रजवार, सोनाराम महली, राकेश पाण्डेय, दीपक पांडेय, राकेश रंजन, जलेश्वर मांझी भड़क गये. कर्मियों ने पाथरडीह पीओ से शिकायत की. कहा कि ऐसे में हमलोग कार्य नहीं करते हैं. हमलोगों का अन्यत्र तबादला कर दिया जाय.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है