– भूलन बरारी में असामाजिक तत्वों ने तीन घरों में लगायी आग, शिकायत
आगजनी में तीन घर जले, कार्रवाई की मांग
By Prabhat Khabar News Desk |
April 18, 2024 7:12 PM
आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई के लिए पीड़ित परिवारों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी.
जोड़ापोखर.
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भूलन बरारी निवासी एक स्कूल के प्रधानाध्यापक के घर के अलावा दो अन्य लोगों के घरों में गुरुवार को असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. घटना के वक्त परिवार के लोग बाहर में थे. महात्मा गांधी स्कूल के प्रधानध्यापक रामाश्रय ठाकुर ने बताया है कि घटना के वक्त वह स्कूल में थे. पत्नी चंपा देवी नल में पानी भर रही थी. उनका लड़का काम पर गया था. घर के पीछे तिरपाल, खपरैल मकान के ऊपर में आग लगायी गयी. पड़ोस के रहने वाले दिनेश ठाकुर एवं जीतेंद्र ठाकुर भी बाहर काम पर गये हुए थे. घरों से आग व धुआं निकलते देख पड़ोस के लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया. श्री ठाकुर ने बताया कि पानी भरने के सवाल पर दो दिन पहले कुछ युवकों के साथ मारपीट हुई थी, जिसकी शिकायत जोड़ापोखर थाना में की गयी थी. लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं की गयी. आज आग लगने की शिकायत भी की गयी. लेकिन पुलिस देर से पहुंची. पुलिस की कार्यशैली से नाखुश पीड़ित परिवार ने बस्ती में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर रामाश्रय ठाकुर, देवंती देवी, दिनेश ठाकुर, चंपा देवी, जीतेंद्र ठाकुर, किरण देवी आदि थे. इस संबंध में पुलिस अधिकारी हरेराम सिंह ने बताया है कि आगजनी की घटना की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.