सलानपुर वर्कशॉप में लगी आग, मची अफरा तफरी
दो जगहों लगी आग. बीसीसीएल के वर्कशॉप में जबरदस्त आग से हजारों का सामान जला
कतरास.
बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के सलानपुर वर्कशॉप में सोमवार की दोपहर समय अचानक आग लग गयी.आग लग लगने से वहां पर रखे स्क्रैप टायर सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गये. आग की लपटों को देखकर कर्मियों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. देखते ही देखते वहां कर्मी सहित आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. खबर पाकर परियोजना पदाधिकारी इलियास अंसारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों के निर्देश पर कर्मियों ने आग पर मिट्टी तथा पानी से किसी तरह आग पर काबू पाया. उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.रानी रोड के जंगलों में लगी आग
बलियापुर. कुसमाटांड़, बरमसिया रानी रोड के किनारे सोमवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. इससे दोनों तरफ की झाड़ियों मंे आग की लपटें उठने लगी. आग से रास्ते में गुजर रहे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. समाचार लिखे जाने तक आग लगी हुई थी. बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है