ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट में गैस सिलिंडर में लगी आग, कर्मी झुलसा

मुगमा में गैस में अगलगी से एक झुलसा.

By Prabhat Khabar Print | April 15, 2024 12:51 AM

मैथन. मैथन ओपी अंतर्गत ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट में शनिवार की रात करीब आठ बजे गैस सिलिंडर में अचानक आग लगने से कर्मी मलय कर्मकार (25) बुरी तरह से झुलस गया. घायल कर्मी मलय कर्मकार का कहना है कि प्लांट के मालिक ने अस्पताल में उसका इलाज कराने के बजाये मामूली घटना बताते हुए 1500 रुपये देकर घर भेज दिया. घायल कर्मी इलाज के अभाव में घर में पड़ा है. इससे उसके घरवाले चिंतित हैं. कर्मी का कहना है कि ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट में अग्नि शमन की कोई व्यवस्था नहीं है. इस संबंध में ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट के संचालक दीपू साव का कहना है कि झुलसे कर्मी का इलाज के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version