वरीय संवाददाता, धनबाद,
ढांगी पहाड़ी का जंगल बुरी तरह जल रहा है. इसमें पिछले तीन दिनों से आग लगी है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जंगल में लगी आग का दायरा बढ़ते हुए लगभग एक किलोमीटर तक फैल गया है. पहाड़ी की तलहटी में बसे गांवों में आग की तपिश महसूस की जा सकती है. धुआं और आग के कारण गर्मी बढ़ गयी है. आग के इन गांवों तक फैलने का खतरा बढ़ गया है. हालांकि, गुरुवार से वन विभाग की टीम पहाड़ी के जंगल में लगी आग पर काबू पाने में जुट गयी है. पहाड़ी पर दमकल पहुंचने का रास्ता नहीं है. इस वजह से आग पर काबू पाने में देर हो रही है.धनबाद पहुंच गयी है एनजीओ की टीम :
ढांगी पहाड़र के जंगल में लगी आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग ने एनजीओ की मदद मांगी है. शुक्रवार की रात अभिषेक एंड ग्रुप नामक एनजीओ के पहुंच गयी है. वन विभाग के धनबाद रेंजर आरके सिंह ने बताया : इस एनजीओ में 23 सदस्य है, जो मुख्य रूप से जंगल में लगी आग पर काबू करने में एक्सपर्ट हैं. ढांगी पहाड़ी के जंगल में लगी आग को काबू करने के लिए वन विभाग की टीम काउंटर फायर प्रक्रिया को अपना रही है. इसके तहत जहां तक आग फैल गयी है, उसके आगे की इलाके में लगे पेड़, पौधे, झांड़ियों की सफाई करायी जा रही है. ताकि, आग का दायरा न बढ़े.तीन दर्जन से ज्यादा पेड़ व औषधीय पौधों को नुकसान का अनुमान :
पहाड़ में लगी आग के कारण अबतक तीन दर्जन से ज्यादा पेड़ों के साथ विभिन्न तरह के औषधीय पौधों को नुकसान पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग पर काबू पाने के बाद वन विभाग आग से पेड़ व पौधों को हुए नुकसान का आकलन करेगी.वर्जन
पहाड़ के जंगल में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. एनजीओ की मदद भी मांगी गई है. शनिवार की शाम तक आग पर काबू पा लिया जायेगा.
आरके सिंह,
रेंजर, वन विभागडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है