दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर आतिशबाजी की गयी. साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया. इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री मानस प्रसून के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘आप दा मुक्त दिल्ली’, हर हर मोदी घर-घर मोदी, दिल्ली के दिल में मोदी व जय श्री राम का नारा लगा रहे थे.
नेताओं ने कहा-लोगों ने प्रधानमंत्री की गारंटी पर जताया भरोसा :
धनबाद महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा कि ऐतिहासिक जीत के पीछे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों की अभूतपूर्व आस्था और विश्वास है. राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का कुशल नेतृत्व, संगठन दक्षता और दूरदर्शी मार्गदर्शन बेहद महत्वपूर्ण रहा. जनता ने आप व कांग्रेस की झूठ और भ्रष्टाचार की लंका का दहन कर दिल्ली को आप-दा मुक्त कर दिया है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश राही ने कहा कि जनशक्ति सर्वोपरि होती है. दिल्ली के आम लोगों ने भाजपा के जनहित के कार्यों पर अपनी मोहर लगायी है. मौके पर जिला मंत्री पंकज सिन्हा, भाजयुमो प्रदेश मंत्री रूपेश सिन्हा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष नित्यानंद मंडल, रमा सिन्हा, पुरुषोत्तम रंजन, राजाराम दत्त, गोविंदा रावत, मनोज रिंकू, रवि सिन्हा, मुकेश पांडेय, जेपी यादव, शिवेंद्र सिंह सोनू, चंदन राय, अखिलेश झा, राजू मालाकार, धीरेंद्र ब्रह्मचारी, अनुपम शरण, लक्ष्मण मिश्रा, संजय यादव, ऋषभ राज, सचिन सिंह, श्याम वर्मा, अमित सिंह, मनीष पांडे, भोला दास, प्रदीप विश्वकर्मा व चंदन गुप्ता आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है