18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय में फायरिंग मामले में चचेरे देवर पर केस

Dhanbad News : विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय में फायरिंग मामले में चचेरे देवर पर केस

रामधीर सिंह के पुत्र शशि सिंह समेत दो लोगों पर झरिया थाना में प्राथमिकी दर्जकांग्रेस नेता सुरेश सिंह हत्याकांड में फरार है शशि Dhanbad News : झरिया से भाजपा विधायक रागिनी सिंह के कतरास मोड़ स्थित कार्यालय पर फायरिंग करने के मामले में झरिया पुलिस ने श्रीमती सिंह की लिखित शिकायत पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली. फॉरेंसिक और पुलिस जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने यह केस किया है. घटना 11 जनवरी की है. गोलीबारी की घटना के 11 दिन बाद कांड अंकित किया गया है. झरिया थाना में कांड संख्या-19/25 पर धारा 126-(2), 329-(4), 292, 324-(4), 352, 3(5), 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. इसमें झरिया के पूर्व विधायक स्व सूर्यदेव सिंह के अनुज रामधीर सिंह के पुत्र शशि सिंह के अलावा नवीन सिंह उर्फ रतीश सिंह पिता स्व प्रभुनाथ सिंह को आरोपी बनाया गया है. बताते चलें कि 11 जनवरी 2025 को कतरास मोड़ स्थित विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय के सामने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. रागिनी सिंह ने झरिया थाना में लिखित शिकायत कर शशि सिंह, नवीन सिंह उर्फ रतीश सिंह द्वारा गोली चलाने व एकलव्य सिंह व हर्ष सिंह पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था. केस के अनुसंधानकर्ता झरिया थाना के दारोगा प्रदीप लकड़ा को बनाया गया है.

कई बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस

: प्रारंभिक जांच में यह बात प्रकाश में आयी कि झरिया थाना अंतर्गत कतरास मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय के ठीक विपरीत सड़क पार दो कमरे का एक पक्का मकान अवस्थित है. जिसके बरामदा में एसबेस्टस लगा हुआ है. एक कमरा, जिसमें टिन के चदरा वाले दरवाजे में एक चक्र गोली एवं दरवाजे की ठीक बगल की दीवार व फर्श पर तीन चक्र गोली मारने की बात बतायी गयी. घटनास्थल पर गोली चलने वाले स्थान पर बने निशान से विधिवत स्वाब एकत्रित कर जब्ती सूची बनाकर पुलिस ने सुरक्षित रख लिया है. पुलिस ने भाजपा कार्यालय में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाला है.

कोट :

कतरास मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय के सामने फायरिंग मामले में विधायक रागिनी सिंह की लिखित शिकायत पर फॉरेंसिक व पुलिसिया जांच रिपोर्ट के आधार पर शशि सिंह व नवीन सिंह उर्फ रतीश सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी, झरिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें