Dhanbad News:बीसीसीएल की बरारी कोलियरी में संचालित सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना में कोयला चोरी में वर्चस्व को लेकर शनिवार दोपहर दो गुटों में मारपीट हो गयी. इस दौरान फायरिंग भी हुई. इससे आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत शेरू अंसारी नामक व्यक्ति घायल हो गया. शेरू के बाएं पैर को छूते हुए गोली निकल गयी है. स्थानीय लोगों की मदद से शेरू का इलाज नर्सिंग होम में कराया जा रहा है. इस घटना में छह राउंड फायरिंग होने की चर्चा है. पुलिस ने गोली चलने की पुष्टि नहीं की है.
घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज
सूचना पर जोड़ापोखर पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुटी. इस संबंध में जोड़ापोखर थाना में बंटी खान द्वारा शिकायत की गयी है. आउटसोर्सिंग कर्मी बंटी खान ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर अपने दोस्त शेरू अंसारी, अनवर अंसारी, वसीम अकरम अंसारी के साथ बागडिगी फुटबॉल मैदान के सामुदायिक भवन में बैठे हुए थे, तभी हथियार से लैस होकर वहीं के रहने वाले अरमान, राजू, मिंटू, तौशक, गोरका अपने पांच समर्थकों के साथ पहुंचे और आउटसोर्सिंग का हितैषी बताते हुए मारपीट करने लगे. उन्होंने 20 हजार रंगदारी देने की मांग की, रंगदारी नहीं देने के सवाल पर उन लोगों ने अपनी कमर से पिस्टल निकाल कर अंधाधुध फायरिंग की. इस दौरान हम सभी लोग वहां से जान बचाकर भाग निकले. सिर्फ शेरू के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. इधर, राजू ने पुलिस को बताया कि उसके नाबालिग पुत्र से कुछ लोग मारपीट कर रहे थे. जब सूचना मिली, तो उसे छुड़ाने के लिए गया था. गोली चलने की घटना अफवाह है.
फायरिंग की बात महज अफवाह : थानेदार
जोड़ापोखर थानेदार सह इंस्पेक्टर राजेश प्रकाश सिन्हा ने कहा कि फायरिंग की बात अफवाह है. घटनास्थल से खोखा बरामद नहीं हुआ है. आउटसोर्सिंग के ओबी डंपिंग को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है