16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : वासेपुर में गैंगस्टर फहीम खान के भाई सानू पर फायरिंग

15 दिन पहले जेल से छूटे दो युवकों शारिक व शाहिद पर आरोप, एक गोली मिस फायर हो गयी, दूसरी गोली बगल से निकल गयी, पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में चलाया सघन जांच अभियान

जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे वासेपुर कमर मकदुमी रोड निवासी गैंगस्टर फहीम खान के छोटे भाई सानू खान उर्फ नसीम खान पर रविवार की शाम भूली मोड़ – कलाली बागान के बीच बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की. हालांकि गोली नहीं लगी. सानू ने फायरिंग करने का आरोप भूली ट्रेनिंग स्कूल के निकट रहने वाले शारिक व वासेपुर के शाहिद पर लगाया है. वह किसी तरह वहां से अपने घर लौटा. घर वालों को जैसे ही फायरिंग की सूचना मिली, सभी लोग सक्रिय हो गये. घटनास्थल पर भीड़ लग गयी. फायरिंग की सूचना पर बैंक मोड़ थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गये. वहीं डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम भी पहुंचे और सानू खान से पूछताछ की. जिस स्थान पर गोली चलने की बात कही गयी है, पुलिस ने वहां जांच की. लेकिन खोखा नहीं मिला. पुलिस की तलाश जारी है. पुलिस ने शाहिद के घर पर भी छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला.

क्या है मामला :

सानू खान रविवार की शाम को अपनी बाइक से भूली मोड़ की तरफ से अपने घर आ रहा था. भूली मोड़ पार करने पर उसे लगा कि कोई बाइक से पीछा कर रहा है. वह जैसे ही कलाली बागान के पास पहुंचा, पीछे से बाइक पर बैठे दो युवक आये. पीछे बैठे युवक ने उसके शरीर में सटा कर एक गोली चलायी. गोली मिसफायर हो गयी. इसके बाद सानू ने अपनी बाइक की गति बढ़ा दी. इसपर अपराधियों ने ओवरटेक कर दूसरी गोली चलायी. वह गोली भी बगल से निकल गयी. इसके बाद सानू ने गाड़ी रोक दी और पत्थर उठा कर अपराधियों को मारने की कोशिश की. तब तक आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और बाइक सवार अपराधी आरा मोड़ की तरफ से भाग गये.

आरोपी प्रिंस खान के गुर्गे

सानू खान ने रविवार की रात बैंक मोड़ थाना में लिखित शिकायत कर कहा है कि वह नन्हें हत्याकांड का मुख्य गवाह है. इस लिए बंटी खान, गोडवीन खान, प्रिंस खान व गोपी खान और अफरीदी रजा के कहने पर शारिक और शाहिद ने जान मारने की नीयत से उसपर गोली चलायी. 10 दिसंबर को नन्हें हत्याकांड में उसकी गवाही है और उसी को लेकर अपराधियों ने उस पर जानलेवा हमला किया है. सानू ने बताया कि घटना के समय शारिक बाइक चला रहा था, वहीं बाइक के पीछे शाहिद बैठा था. शाहिद ने ही पिस्टल से गोली चलायी है. सानू ने बताया कि वासेपुर के कारोबारी दीपक पर गोली चलाने के आरोप में शारिक जेल गया था, जबकि शाहिद पर कई मामले हैं. वह भी जेल में था. दोनों 15 दिन पहले ही जेल से छूटे हैं. ये प्रिंस खान के गुर्गे हैं.

घटना के बाद आसपास की दुकानें हुईं बंद :

फायरिंग की घटना के बाद आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. वहीं पुलिस ने सानू को अपनी गाड़ी में बैठाकर पूछताछ की. पुलिस पता लगा रही है कि सानू अपनी बाइक से कहां-कहां गया था और कितने बजे वापस अपने घर आ रहा था. पुलिस घटनास्थल से लेकर अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमराें को भी खंगाल रही है.

वर्जन

सानू खान पर गोली चलने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर गये और पूरे मामले की जांच की गयी. जांच पूरी होने के बाद ही घटना स्पष्ट हो पायेगी.

नौशाद आलम, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें