रंगदारी के लिए संजय सिंह के घर पर की गयी थी फायरिंग
रंगदारी के लिए प्रिंस खान के इशारे पर कोयला नगर में रहने वाले संजय सिंह के घर में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था और इस घटना में आधा दर्जन अपराधियों की संलिप्तता थी.
आधा दर्जन युवकों ने दिया था घटना को अंजाम
सरायढेला थाना में दोनों युवकों से हो रही है पूछताछवरीय संवाददाता, धनबाद
फायरिंग के लिए मिलने थे दो लाख रुपये : डोरीमान और पटियाला ने पुलिस को बताया कि फरार अपराधी प्रिंस खान के लिए काम करने वाला अपसार से हम लोगों की दोस्ती हुई थी और उसने हम लोगों को एक व्यक्ति पर फायरिंग करने के लिए दो लाख रुपये देने का वादा किया था. इसके बाद डोरीमान को अपसार ने 40 हजार रुपये दिये और डोरीमान ने उस रुपये में से 20 हजार रेहान को दे दिया, लेकिन बाद में रेहान रुपये लेकर काम करने से मना कर दिया. समय बीत रहा था, तभी बीच में नयी दिल्ली में रहने वाला राहुल आया और बताया कि संजय सिंह मोटा पार्टी है, उससे रंगदारी मांगेगा तो मिल जायेगा और प्रिंस खान से उसे मैसेज करवा कर रुपये मांगे गये, लेकिन नहीं मिला, उसके बाद उसके घर पर फायरिंग की योजना बनायी गयी. लेकिन दूसरे लड़के को काम दे दिया गया. इस दौरान अपसार के साथ सभी मिलकर रांगाटांड़ गये और एक युवक को डेढ़ लाख रुपये देकर वहां से निकल गये. 24 अप्रैल को राहुल ने एक युवक को ले जाकर संजय सिंह का घर दिखाया और वहां से चला गया. घटना के दिन 25 अप्रैल को एक कार में डोरीमान, पटियाला, राहुल सभी एक कार में बैठा हुआ था और उसके बाद एक बाइक पर सवार तीन युवक आये, जिसे अपसार ने हथियार दिये और कोयला नगर में एक स्थान पर गाड़ी लगाकर खड़ा था. तभी थोड़ी देर के बाद गोली चलने की आवाज आयी और अपसार अपनी गाड़ी में पहले से बैठा कर रखे डोरीमान, पटियाला और राहुल सभी गाड़ी से निकल गये और बाइक सवार तीनों युवक भी वहां से चलते बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है